LIC IPO: PMJJBY Policy Holders को भी मिलेगा कमाई मौका, जानिए कितनी मिलेगी छूट

LIC IPO: बीमा कंपनी के अध्यक्ष एमआर कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पीएमजेजेबीवाई (PMJJBY) उसी का हिस्सा है और योजना का लाभ लेने वालों को आरक्षण (LIC IPO Reservation) दिया जाएगा।

LIC IPO: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) के कस्‍टमर्स के लिए काफी अच्‍छी खबर है। ऐसे पॉलिसी होल्‍डर्स (Policy Holders) को एलआईसी के आईपीओ (LIC IPO) में निवेश कर पाएंगे। यहां तक की उन्‍हें इस आईपीओ में छूट तक मिलेगी। बीमा कंपनी के अध्यक्ष एमआर कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पीएमजेजेबीवाई (PMJJBY) उसी का हिस्सा है और योजना का लाभ लेने वालों को आरक्षण दिया जाएगा।

2 लाख रुपए से ज्‍यादा की बोली नहीं
पिछले सप्ताह दायर किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, एक एलिजिबल पॉलिसी होल्‍डर द्वारा पॉलिसीधारक आरक्षण भाग के तहत अधिकतम बोली राशि 2,00,000 रुपए (पॉलिसीधारक छूट का शुद्ध) से ज्‍यादा नहीं होगी। ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार पॉलिसी होल्‍डर्स जिनके पास डीआरएचपी की तारीख और बोली / प्रस्ताव खोलने की तारीख के अनुसार एलआईसी की एक या अधिक पॉलिसी हैं और जो भारत के निवासी हैं, वे पॉलिसी होल्‍डर्स रिजर्वेशन पार्ट के तहत इस ऑफर में आवेदन करने के एलिजिबल होंगे।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- Ukraine Crisis: यूक्रेन में सिर्फ एक अरबपति, देश के 100 अमीरों से दोगुना है मुकेश अंबानी की संपत्ति

किस कितना आरक्षण
डीआरएचपी के अनुसार आईपीओ का 35 फीसदी रिटेल इंवेस्‍टर्स के लिए रिजर्व होगा, 5 फीसदी LIC इंप्‍लॉयज के लिए रिजर्व होगा जबकि आईपीओ का 10 फीसदी अपने पॉलिसीहोल्‍डर्स के लिए रिजर्व रहेगा। एलआईसी पॉलिसी होल्‍डर्स रिटेल और साथ ही पॉलिसीहोल्‍डर्स श्रेणी दोनों में आवेदन करने में सक्षम होगा।

यह भी पढ़ें:- Ukraine Russia Tensions ने बढ़ाई क्रिप्‍टोकरेंसी इंवेस्‍टर्स की मुसीबत, बिटकॉइन समेत कई करेंसी क्रैश

28 फरवरी से पैन कार्ड लिंक
वे एलआईसी पॉलिसीहोल्‍डर्स जो इस अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि उनकी पॉलिसी उनके पैन कार्ड से लिंक है या नहीं। बीमाकर्ता ने 28 फरवरी तक ऐसा करने के लिए कहा है। यदि कोई पॉलिसीधारक ऐसा करने में विफल रहता है तो पॉलिसीहोल्‍डर कैटेगिरी के तहत आवेदन करने पर उसका आवेदन खारिज कर दिया जाएगा। एलआईसी का आईपीओ मार्च तक आने की उम्मीद है। एक बार लिस्‍टेड होने के बाद, एलआईसी का मार्केट कैप आरआईएल और टीसीएस जैसी टॉप कंपन‍ियों के बराबर होगा।  शीर्ष कंपनियों के बराबर होगा।

यह भी पढ़ें:- Gold Silver Price, 22 Feb 2022: युक्रेन संकट के बीच दिल्‍ली समेत एक दर्जन शहरों में कितने हुए सोना और चांदी के दाम

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
PMJJBY 18 से 50 वर्ष की आयु के लोगों के लिए प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई एक बीमा योजना है। इस योजना के तहत किसी भी कारण से बीमित व्यक्ति की मृत्यु के मामले में रिस्‍क कवरेज 2 लाख रुपए है। इसका प्रीमियम 330 रुपए सालाना है। यह योजना भारतीय जीवन बीमा निगम और अन्य सभी जीवन बीमा कंपनियों द्वारा पेश की जा रही है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी