
नई दिल्लीः कॉमर्शियल सिलेंडर यूज करने वालों को आज सरकार से बड़ी राहत मिली है। 1 जून यानी आज से 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में भारी कटौती हुई है। सिलेंडर आज से 135 रुपये सस्ता हो गया है। पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में 135 रुपये की कटौती की है। जिसके बाद सिलेंडर 135 रुपये सस्ता होकर दिल्ली में 2219 रुपये प्रति सिलेंडर के रेट पर मिलेगा। 19 किलो वाले कॉमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 135 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी के बाद कोलकाता में सिलेंडर की दर 2322 रुपये, मुंबई में 2171.50 रुपये और चेन्नई में 2373 रुपये हो चुकी है। हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की दरों में कोई बदलाव नहीं हुई है। इसलिए घरेलू उपभोक्ताओं को 14.2 KG वाले सिलेंडर पर पहले जितनी ही दर देनी होगी।
कॉमर्शियल सिलेंडर में राहत
तेल और गैस कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडर में बड़ी राहत दी है। 19 किलो वाला सिलेंडर 135 रुपये सस्ता हो गया है। इसी तरह से 47.5 किलो वाले सिलेंडर की भी 327.00 रुपये कीमत घटा दी गई है। रेस्टोरेंट, होटल सहित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को इससे राहत मिलेगी। हालांकि घरेलू रसोई गैस की कीमतों को यथावत रखा गया है। नयी दरें एक जून से प्रभावी हो गई हैं। कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में पिछले दो महीने के दौरान कई बार बढ़ोतरी देखी गई।
मई के महीने में भी रसोई सिलेंडर दिल्ली में 2,354 रुपये में बिक रहा था। और उससे पहले अप्रैल के महीनों में भी 19 किलो वाला सिलेंडर 2,253 रुपये थे। आपको मालूम हो कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सामाजिक समावेश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की एक लोकप्रिय पहल है। इस योजना के तहत, प्रत्येक बीपीएल परिवार को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान किया जाता है।
एविएशन टर्बाइन फ्यूल भी सस्ता
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, डोमेस्टिक एयरलाइंस के लिए दिल्ली में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों को रुपये से कम कर दिया गया है। अब एटीएफ की नई कीमत 121,475 प्रति किलोलीटर हो गई है। 16 मई, 2022 को इंडियन ऑयल ने दिल्ली में एटीएफ की कीमत में 5.3% की बढ़ोतरी की थी। आपको बता दें कि देश में बढ़ती महंगाई की वजह से आम जनता काफी परेशान है। ऊपर से सिलेंडर के बढ़ते दामों ने लोगों की परेशानी और बढ़ाई है। लेकिन कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम घटने से कुछ लोगों को राहत जरूर मिली होगी। मगर अभी भी घरेलू गैस उपभोक्ता घरों में इस्तेमाल किए जाने वाले 14.2 किलो वाले सिलेंडर पर राहत की उम्मीद लगाए बैठी है, ताकि उनकी जेब पर बोझ कुछ कम हो सके।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News