
बिजनेस डेस्कः आज से यानी 1 जुलाई से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commerical LPG Cylinder) के दामों में कटौती कर दी गई है। 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 198 रुपये घट गई है। दिल्ली में अब इस गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 2,021 रुपये रह गई है। इससे पहले इस सिलेंडर की कीमत 2,219 रुपये थी। पिछले एक महीने में गैस सिलेंडर की कीमत में दूसरी बार गिरावट दर्ज की गई है। इससे पहले 1 जून को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 135 रुपये घटी थी। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
मुंबई में 190.50 रुपये घटा दाम
इंडियन ऑयल सहित कई पेट्रोलियम कंपनियों ने अपने कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में कटौती की है। इंडेन ने एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए हैं। कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत कोलकाता में 182 रुपये, मुबई में 190.50 रुपये और चेन्नई में 187 रुपये घटी है। बता दें कि देश के प्रमुख शहरों में आज से वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर घटे हुए रेट पर मिलेगा।
जानिए विभिन्न शहरों में दाम
14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर की कीमत
यह भी पढ़ें- National Postal Worker Day: इंग्लैंड नहीं पटना में ईजाद हुआ था पोस्टल स्टांप, जानें 1774 से जुड़ा अनोखा इतिहास
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News