मां को स्कूटर पर घुमा रहे 'श्रवण कुमार' को भारत का टॉप कारोबारी गिफ्ट करेगा कार

बैंक की अपनी नौकरी छोड़ 20 साल पुराने बजाज चेतक स्कूटर के सहारे मां को भारत भ्रमण कराने निकला कलयुग का श्रवण कुमार।चार साल पहले पिता का हो गया था निधन। महिंद्रा ने अपने टि्वटर पेज पर डी कुमार का वीडियो भी शेयर किया। Mahindra KUV 100 NXT देने का किया ऐलान।

 

 मैसूर. मां और बेटे के रिश्ते में कितनी पवित्रता और प्रेम होता है इसे शब्दों में बयां करना आसान नही। इसी का उदाहरण पेश किया है मैसूर के 39 वर्षीय डी कुमार, जो अपनी बूढ़ी मां को 20 साल पुरानी  स्कुटर से भारत भ्रमण कराने निकल पड़े हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो गया रहा है, जिसे महींद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महींद्रा ने भी रीट्वीट कर डी कुमार को Mahindra KUV 100 NXT देने वादा किया है। 

20 साल पुरानी स्कुटर से भारत भ्रमण यात्रा  

Latest Videos


डी कुमार के मित्र मनोज कुमार ने 22 अक्टूबर को ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें डी कुमार अपनी बूढ़ी को 20 साल पुरानी चेतक स्कुटर से भारत भ्रमण यात्रा पर जाते दिख रहे हैं। डी कुमार के पिता का चार साल पहले देहान्त हो चुका है। दक्षिणमूर्ति कृष्ण कुमार की मां कभी अपने शहर से बाहर नही गयी थी तो कुमार 2018 में अपनी मां को भारत भ्रमण कराने का फैसला लिया। 

आनंद महींद्रा हुए भावुक

मां को भारत घूमाने के लिए डी कुमार ने अपनी बैंक की नौकरी छोड़ दिया। अपनी 70 वर्षीय बूढ़ी मां के लिए इतना समर्पण देख आनंद महिंद्रा ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट कर कहा कि मैं कुमार को  Mahindra KUV 100 NXT देना चाहता हुं जिससे वें अपनी मां के साथ दोबारा भारत भ्रमण पर जाएं। 

 दक्षिणमूर्ति कृष्ण कुमार के मित्र मनोज के वीडियो शेयर करते ही वायरल हो गया। डी कुमार को लोग कलयुग का श्रवण कुमार भी कह रहे हैं।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts