
मैसूर. मां और बेटे के रिश्ते में कितनी पवित्रता और प्रेम होता है इसे शब्दों में बयां करना आसान नही। इसी का उदाहरण पेश किया है मैसूर के 39 वर्षीय डी कुमार, जो अपनी बूढ़ी मां को 20 साल पुरानी स्कुटर से भारत भ्रमण कराने निकल पड़े हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो गया रहा है, जिसे महींद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महींद्रा ने भी रीट्वीट कर डी कुमार को Mahindra KUV 100 NXT देने वादा किया है।
20 साल पुरानी स्कुटर से भारत भ्रमण यात्रा
डी कुमार के मित्र मनोज कुमार ने 22 अक्टूबर को ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें डी कुमार अपनी बूढ़ी को 20 साल पुरानी चेतक स्कुटर से भारत भ्रमण यात्रा पर जाते दिख रहे हैं। डी कुमार के पिता का चार साल पहले देहान्त हो चुका है। दक्षिणमूर्ति कृष्ण कुमार की मां कभी अपने शहर से बाहर नही गयी थी तो कुमार 2018 में अपनी मां को भारत भ्रमण कराने का फैसला लिया।
आनंद महींद्रा हुए भावुक
मां को भारत घूमाने के लिए डी कुमार ने अपनी बैंक की नौकरी छोड़ दिया। अपनी 70 वर्षीय बूढ़ी मां के लिए इतना समर्पण देख आनंद महिंद्रा ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट कर कहा कि मैं कुमार को Mahindra KUV 100 NXT देना चाहता हुं जिससे वें अपनी मां के साथ दोबारा भारत भ्रमण पर जाएं।
दक्षिणमूर्ति कृष्ण कुमार के मित्र मनोज के वीडियो शेयर करते ही वायरल हो गया। डी कुमार को लोग कलयुग का श्रवण कुमार भी कह रहे हैं।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News