इस हफ्ते रद्द हुई थी गोएयर की कई उड़ानें, खराब मौसम के अलावा कंपनी ने गिनाई ये वजहें

वाडिया समूह के मालिकाना हक वाली इस विमानन कंपनी ने कर्मियों की कमी और खराब मौसम समेत कई कारणों से इस सप्ताह करीब 40 उड़ानें रद्द कीं

Asianet News Hindi | Published : Dec 26, 2019 10:01 AM IST

मुंबई: इस सप्ताह की शुरुआत में कई उड़ानें रद्द करने वाली विमानन कंपनी गोएयर ने बृहस्पतिवार को कहा कि एयरबस द्वारा विमान आपूर्ति में देरी होने के कारण कंपनी की संचालनात्मक चुनौती बढ़ी। वाडिया समूह के मालिकाना हक वाली इस विमानन कंपनी ने कर्मियों की कमी और खराब मौसम समेत कई कारणों से इस सप्ताह करीब 40 उड़ानें रद्द कीं।

विमानन कंपनी ने बुधवार को जारी एक स्पष्टीकरण में कहा, ''गोएयर ने 144 एयरबस ए320 निओ का ऑर्डर दिया था और नवंबर एवं दिसंबर में इसकी आपूर्ति में देरी हुई जिसके कारण संचालनात्मक चुनौती बढ़ी।''

Latest Videos

उसने साथ ही कहा कि उत्तर भारत में खराब मौसम के कारण विमानन कंपनी की उड़ानों में बहुत देरी हुई और मार्गों में भी परिवर्तन करना पड़ा जिसके कारण उड़ानें रद्द हुईं क्योंकि चालक दल के सदस्यों की पिछले दो-तीन दिन में उड़ान ड्यूटी समय सीमा (एफडीटीएल) पूरी हो गई थी।

कॉकपिट और चालक दल के सदस्यों के कार्य के घंटे और आराम संबंधी नियम विमानन सुरक्षा नियामक, नागर विमानन महानिदेशालय द्वारा तय किए जाते हैं। विमानन कंपनी ने बताया कि संशोधित नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शनों के कारण गोएयर के चालक दल के सदस्य ड्यूटी पर नहीं पहुंच सके जिसके कारण समस्या और बढ़ गई।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts