टॉप 10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैपिटल 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ा

देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह 1.09 लाख करोड़ रुपये बढ़ा इसमें सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही

नई दिल्ली: देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह 1.09 लाख करोड़ रुपये बढ़ा। इसमें सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान युनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) भी बढ़ा है।

शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में शीर्ष 10 में शामिल एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी ही मात्र ऐसी कंपनियां रही जिनके बाजार पूंजीकरण में गिरावट दर्ज की गयी है। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 33,534.56 करोड़ रुपये बढ़कर 9,42,422.58 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। 

Latest Videos

हिंदुस्तान युनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में 20,619.84 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 4,88,132.65 करोड़ रुपये रहा। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 17,673.73 करोड़ रुपये बढ़कर 8,19,445.77 करोड़ रुपये रहा।

भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण बढ़ा

इसके अलावा भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 13,911.68 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का 8,014.92 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का 6,138.65 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का 5,666.73 करोड़ रुपये और इंफोसिस का 3,832.8 करोड़ रुपये बढ़ा। सप्ताह की समाप्ति पर इन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण क्रमश: 3,08,293.55 करोड़ रुपये, 2,87,802.92 करोड़ रुपये, 3,53,225.18 करोड़ रुपये, 3,21,586.80 करोड़ रुपये और 3,34,816.02 करोड़ रुपये रहा।

दूसरी तरफ एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में इस दौरान 12,409.1 करोड़ रुपये की गिरावट रही और यह 6,67,982.74 करोड़ रुपये रहा। एचडीएफसी का बाजार पंजीकरण भी 777.55 करोड़ रुपये की कमी आयी और यह 4,15,225.64 करोड़ रुपये रहा।

सेंसेक्स में 115.89 अंक की बढ़त

कुल बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान युनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा। बीते सप्ताह सेंसेक्स में 115.89 अंक की बढ़त दर्ज की गयी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें