बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स की शीर्ष दस में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1.89 लाख करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज हुई अकेले रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 87,732.8 करोड़ रुपये घट गया
नई दिल्ली: बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स की शीर्ष दस में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1.89 लाख करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज हुई। अकेले रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 87,732.8 करोड़ रुपये घट गया।
बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,877.66 अंक टूटकर 39,735.53 अंक पर आ गया। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 87,732.8 करोड़ रुपये घटकर 8,76,906.57 करोड़ रुपये पर आ गया।
इसी तरह एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 31,148.4 करोड़ रुपये घटकर 3,92,618.14 करोड़ रुपये पर आ गया। एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 24,736 करोड़ रुपये घटकर 6,56,888.50 करोड़ रुपये रह गई।
आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 19,044.7 करोड़ रुपये के नुकसान से 3,26,410.37 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 18,652.4 करोड़ रुपये घटकर 2,70,549.60 करोड़ रुपये पर आ गया।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बाजार मूल्यांकन में 7,317.15 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 8,12,428.81 करोड़ रुपये पर आ गया। इन्फोसिस की बाजार हैसियत 1,149.83 करोड़ रुपये घटकर 3,32,280.10 करोड़ रुपये रह गई।
इस रुख के उलट भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 2,392.15 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,71,332.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारती एयरटेल फिर से शीर्ष दस की सूची में शामिल हुई है।
कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,182.02 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,15,346.61 और हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. (एचयूएल) का बाजार मूल्यांकन 119.07 रुपये चढ़कर 4,48,895.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
शीर्ष दस की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, एचडीएफसी, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और एसबीआई का स्थान रहा।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)