कोरोना के मामले 1 करोड़ के पार, दुनियाभर में चिंता से मार्केट पर असर; गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स करीब 209 पॉइंट्स नीचे गिरकर 34,961.52 पर जबकि निफ्टी 71 पॉइंट्स नीचे 10,312.40 के स्तर पर बंद हुआ।

Asianet News Hindi | Published : Jun 29, 2020 5:19 AM IST / Updated: Jun 29 2020, 06:16 PM IST

बिजनेस डेस्क। लॉकडाउन से राहत मिलने के बाद पिछले दिनों बाजार में तेजी नजर आ रही थी। मगर कई दिन से मार्केट में जारी तेजी आज हफ्ते के पहले दिन देखने को नहीं मिली। खराब ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार संघर्ष करता नजर आया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में गिरावट अंत तक बनी रही है। दिग्गज शेयरों के साथ मिडकैप शेयरों में भी गिरावट दिख रही है। 

सोमवार को बाजार खुलने के बाद बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.23 प्रतिशत कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा था। स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली दिखी। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी गिरावट में कारोबार कर रहा था। तेल-गैस शेयरों में भी कमजोरी दिखी। 

हफ्ते के पहले दिन कहां बंद हुआ बाजार?
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स करीब 209 पॉइंट्स नीचे गिरकर 34,961.52 पर जबकि निफ्टी 71 पॉइंट्स नीचे 10,312.40 के स्तर पर बंद हुआ। सोमवार को आईटी शेयरों में बिकवाली तेज थी। आज टॉप लूजर्स में टेक महिंद्रा, एसबीआई, एक्सिस बैंक, एल एंड टी, ओएनजीसी और इंफोसिस के स्टॉक शामिल रहे। जबकि टॉप गेनर्स में एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, कोटक बैंक, एचयूएल और एयरटेल शामिल रहे। 

खराब ग्लोबल संकेत वजह 
दरअसल, बाजार की ये स्थिति खराब ग्लोबल संकेतों की वजह से है। दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामलों ने ग्लोबल मार्केट्स की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के मामले 1 करोड़ से ऊपर हो गए हैं और कई देशों ने दोबारा पाबंदियों की शुरुआत की है। पिछले हफ्ते शुक्रवार को US मार्केट 2.5 प्रतिशत से ज्यादा नीचे गिरकर बंद हुआ था। सोमवार को एशियाई बाजारों की भी कमजोर शुरुआत हुई है। भारत चीन सीमा पर तनाव भी भारतीय मार्केट में एक बड़ी चिंता की वजह हो सकता है। 

Share this article
click me!