बाजार निवेशकों की हुई चांदी, साल के पहले दिन कमा लिए 3.50 लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा

बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स 900 से ज्‍यादा अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है। जबकि नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 270 अंकों की तेजी देखने को मिली है।

बि‍जनेस डेस्‍क। साल के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की जबरदस्‍त शुरूआत हुई है। निवेशकों को पहले ही दिन 3.50 लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा कमा लिए हैं। आज बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स 900 से ज्‍यादा अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है। जबकि नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 270 अंकों की तेजी देखने को मिली है। तेजी की सबसे बड़ी वजह बैंक‍िंग सेक्‍टर, आईटी और ऑटो सेक्‍टर में अच्‍छी बढ़त के कारण देखने को मि‍ली है। साथ रिलायंस और टीसीएस जैसे शेयरों में तेजी भी एक प्रमुख कारण बनी है।

बाजार जबरदस्‍त बढ़त के साथ बंद
शेयर बाजार आज डेढ़ महीने के उच्‍च स्‍तर पर पहुंच गया है। बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स 929.40 अंकों की तेजी के 59183.22 अंकों पर बंद हुआ है। 18 नवंबर के बाद यह सेंसेक्‍स का सबसे ऊंचा स्‍तर है। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक 271.65 अंकों की तेजी के साथ 17625.70 अंकों पर बंद हुआ है। जबकि 17646.65 अंकों के साथ दिन के उच्‍च स्‍तर पर भी पहुंचा है।

Latest Videos

आईटी और बैंक‍िंग शेयरों में तेजी
आज बैंक‍िंग शेयरों में अच्‍छी तेजी देखने को मिली है। बजाज फाइनेंस और बजाज फ‍िनसर्व के शेयरों में साढ़े तीन फीसदी की तेजी देखने को मिली है। आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 3 फीसदी से ज्‍यादा की बढ़त है। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपन‍ी टीसीएस के शेयरों में 2 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल देखने को मिला है। वहीं वहीं देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस में डेढ़ फीसदी का इजाफा देखने को मिला है।

बाजार निवेशकों को 3.50 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई
वहीं आज निवेशकों साल के पहले कारोबारी दिन 3.50 लाख करोड़ रुपए से ज्‍यारदा का फायदा हुआ। बाजार निवेशकों का फायदा और नुकसान बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ होता है। आज जब बाजार बंद हुआ तो बीएसई मार्केट कैप 2,69,53,963.94 करोड़ रुपए था, जबकि शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद बीएसई का मार्केट कैप 2,66,00,211.55 करोड़ रुपए पर था। दोनों के बीच 3,53,752.39 करोड़ रुपए से ज्‍यादा का अंतर है। यही निवेशकों की कमाई है।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा