
बिजनेस डेस्क। साल के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की जबरदस्त शुरूआत हुई है। निवेशकों को पहले ही दिन 3.50 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए हैं। आज बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 900 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 270 अंकों की तेजी देखने को मिली है। तेजी की सबसे बड़ी वजह बैंकिंग सेक्टर, आईटी और ऑटो सेक्टर में अच्छी बढ़त के कारण देखने को मिली है। साथ रिलायंस और टीसीएस जैसे शेयरों में तेजी भी एक प्रमुख कारण बनी है।
बाजार जबरदस्त बढ़त के साथ बंद
शेयर बाजार आज डेढ़ महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 929.40 अंकों की तेजी के 59183.22 अंकों पर बंद हुआ है। 18 नवंबर के बाद यह सेंसेक्स का सबसे ऊंचा स्तर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक 271.65 अंकों की तेजी के साथ 17625.70 अंकों पर बंद हुआ है। जबकि 17646.65 अंकों के साथ दिन के उच्च स्तर पर भी पहुंचा है।
आईटी और बैंकिंग शेयरों में तेजी
आज बैंकिंग शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयरों में साढ़े तीन फीसदी की तेजी देखने को मिली है। आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। वहीं वहीं देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस में डेढ़ फीसदी का इजाफा देखने को मिला है।
बाजार निवेशकों को 3.50 करोड़ से ज्यादा की कमाई
वहीं आज निवेशकों साल के पहले कारोबारी दिन 3.50 लाख करोड़ रुपए से ज्यारदा का फायदा हुआ। बाजार निवेशकों का फायदा और नुकसान बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ होता है। आज जब बाजार बंद हुआ तो बीएसई मार्केट कैप 2,69,53,963.94 करोड़ रुपए था, जबकि शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद बीएसई का मार्केट कैप 2,66,00,211.55 करोड़ रुपए पर था। दोनों के बीच 3,53,752.39 करोड़ रुपए से ज्यादा का अंतर है। यही निवेशकों की कमाई है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News