अप्रैल से महंगी होने जा रही हैं Maruti Suzuki की कारें, कंपनी ने 3 महीने में दूसरी बार बढ़ाई कीमत

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी कारों के चुनिंदा मॉडल्स की कीमत अप्रैल से बढ़ाने जा रही है। बता दें कि मारुति ने जनवरी में भी अपनी कुछ कारों की कीमतें बढ़ाई थी। 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 23, 2021 10:02 AM IST

बिजनेस डेस्क। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी कारों के चुनिंदा मॉडल्स की कीमत अप्रैल से बढ़ाने जा रही है। बता दें कि मारुति ने जनवरी में भी अपनी कुछ कारों की कीमतें बढ़ाई थी। इसलिए अगर आप अगले महीने से मारुति की कार खरीदना चाहते हैं, तो आपको ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। मारुति सुजुकी कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है। कारों की कीमतों में बढ़ोत्तरी के बारे में जानकारी कंपनी ने सोमवार को एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में दी है। कंपनी का कहना है कि उत्पादन लागत बढ़ने की वजह से उसे कारों की कीमतों में बढ़ोत्तरी करनी पड़ रही है। 

घटेगा इनपुट कीमत का असर
मारुति का कहना है कि कारों की कीमत में बढोत्तरी ऊंची इनपुट कीमत के असर को घटाने के लिए की जा रही है। पिछले साल कंपनी के वाहनों के मूल्य पर इनपुट कीमत में बढ़ोत्तरी की वजह से बुरा असर पड़ा है। कंपनी का कहना है कि अब यह जरूरी हो गया है कि अप्रैल 2021 में कारों की कीमतों में बढ़ोत्तरी के जरिए अतिरिक्त कीमत का कुछ बोझ ग्राहकों पर दिया जाए। कंपनी के मुताबिक, कीमत में बढ़ोत्तरी अलग-अलग मॉडल की कारों के लिए एक जैसी नहीं होगी। हालांकि, कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि कीमतों में कितनी बढ़ोत्तरी होगी।

Latest Videos

जनवरी 2021 में भी बढ़ी थीं कीमतें
इससे पहले मारुति सुजुकी के कुछ चुनिंदा मॉडल्स की कारों की कीमतें 18 जनवरी से बढ़ा दी गई थीं। उस समय भी 34000 रुपए तक (एक्स शोरूम दिल्ली) की बढ़ोत्तरी की गई थी। तब भी कंपनी ने उत्पादन लागत बढ़ने को इसकी वजह बताया था। कंपनी ने दिसंबर 2020 में ही कह दिया था कि जनवरी 2021 से कई मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोत्तरी की जाएगी।  

फरवरी में कारों की बिक्री 11.8 फीसदी बढ़ी
मारुति सुजुकी की कारों की कुल बिक्री इस साल फरवरी महीने में 11.8 फीसदी बढ़कर 1,64,469 पर पहुंच गई। फरवरी 2020 में कंपनी ने 1,47,110 कारें बेची थीं। कंपनी के फरवरी माह के सेल्स आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा ग्रोथ कॉम्पैक्ट और यूटिलिटी व्हीकल्स सेगमेंट में हो रहा है। फरवरी 2021 में कॉम्पैक्ट सेगमेंट की बिक्री 15.3 फीसदी बढ़ी, वहीं यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री में 18.9 फीसदी का उछाल आया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Israel Hezbollah War: ईरानी जासूस ने बताई लोकेशन, जानें Hassan Nasrallah के खात्मे की Inside Story
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
कितनी है दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड की प्राइज मनी, विनर को और क्या मिलता है?
इस एक शर्त पर Hezbollah को बख्श देगा Israel, लेकिन हूतियों की खैर नहीं! । Nasrallah