मीशो ने भारत में बंद किया ग्रोसरी बिजनेस, 300 कर्मचारियों को निकाला

Published : Aug 27, 2022, 10:36 AM ISTUpdated : Aug 27, 2022, 11:01 AM IST
मीशो ने भारत में बंद किया ग्रोसरी बिजनेस, 300 कर्मचारियों को निकाला

सार

ऑनलाइन सेलिंग कंपनी मीसो ने भारत में अपना ग्रोसरी बिजनेस बंद कर दिया है। इस वजह से करीब 300 कर्मचारियों को निकाल दिया गया है। मीसो के सुपर स्टोर्स कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में हैं।   

Meesho Shut down Grocery Business. ऑनलाइन सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीसो ने भारत में अपना ग्रोसरी बिजनेस (Meesho Grocery Business) बंद कर दिया है। इस वजह से करीब 300 कर्मचारियों को जॉब से भी निकाल दिया गया है। वर्तमान में मीसो (Meesho) के सुपर स्टोर्स कर्नाटक सहति तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र राज्यों में हैं। 

90 फीसदी सुपर स्टोर बंद
होमग्रोन सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो ने भारत में 90 प्रतिशत से अधिक शहरों में सुपर स्टोर के नाम से चलने वाले ग्रोसरी बिजनेस को बंद कर दिया है। मौजूदा समय में सिर्फ नागपुर और मैसूर में यह स्टोर चल रहे हैं। इस वजह से कंपनी ने अलग-अलग शहरों में करीब 300 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। हालांकि मीशो कंपनी ने अभी इस डेवलपमेंट पर कोई कमेंट नहीं किया है। मीसो ने फार्मिसो को सुपर स्टोर में रीब्रांड किया था ताकि टू टियर शहरों में भी ग्राहकों को दैनिक जरूरत की चीजें सप्लाई की जा सकते है। कंपनी ने पहले फार्मिसो से जुड़े 150 कर्मचारियों को निकाल दिया था क्योंकि तब कहा गया कि कंपनी ग्रोसरी बिजनेस को बढ़ाना चाहती है। 

कोरोना काल में भी की छंटनी
इससे पहले सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने कोरोना महामारी की पहली लहर में भी 200 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की थी। एक रिपोर्ट के अनुसार ज्यादातर शहरों में परिचालन बंद करने के पीछे पूंजी की कमी होना बताया जा रहा है। मीशो ने कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में सुपर स्टोर चालू किए थे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मीशो ने नौकरी से निकाले गए लोगों को दो-दो महीने का वेतन देकर निकाला है। माना जा रहा है कि मीशो के संस्थापक और सीईओ विदित आत्रे अपनी कंपनी मीशो सुपरस्टोर को अपने मुख्य ऐप के साथ जोड़ना चाहते हैं। 

कंपनी के यूजर्स बढ़े
किराने के सामान की ऑनलाइन खरीदारी को किफायती बनाने के लिए मीशो ने कर्नाटक में एक पायलट लॉन्च किया। कंपनी का लक्ष्य 2022 के अंत तक 12 राज्यों में सुपरस्टोर उपलब्ध कराना था। लेकिन अब वह योजना खटाई में पड़ती नजर आ रही है। मीशो हाल ही में 10 करोड़ यूजर्स तक ट्रांजेक्शन करने की पहुंच बनाई है। कंपनी का दावा है कि मार्च 2021 के बाद से प्लेटफॉर्म पर लेन-देन करने वाले उपयोगकर्ता आधार में 5.5 गुना वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़ें

21 रुपए में महीनेभर की वैलेडिटी, जानें किस कंपनी ने निकाला ये बेहतरीन ऑफर

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर