Microsoft Chief Satya Nadella के बेटे का 26 साल की उम्र में निधन, जान‍िए किस बीमारी का था श‍िकार

Microsoft Chief Satya Nadella और उनकी पत्नी अनु के बेटे जैन नडेला (Zain Nadella) की सोमवार की सुबह को एक गंभीर बीमारी के बाद मौत हो गई। जैन नडेला की उम्र 26 साल की थी। जैन जन्‍म से ही सेरेब्रल पाल्सी (cerebral palsy) नाम की गंभीर बीमारी के श‍िकार थे।

Microsoft Chief Satya Nadella: दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपन‍ियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट के चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव ऑफ‍िसर सत्‍य नडेला (Satya Nadella) और उनकी पत्नी अनु के बेटे जैन नडेला (Zain Nadella) की सोमवार की सुबह को एक गंभीर बीमारी के बाद मौत हो गई। जैन नडेला की उम्र 26 साल की थी। जैन जन्‍म से ही सेरेब्रल पाल्सी (cerebral palsy) नाम की गंभीर बीमारी के श‍िकार थे।

माइक्रोसॉफ्ट ने क‍िया ईमेल
सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की ओर से किए गए ईमेल से जानकारी देते हुए कहा कि अपने एग्जीक्यूटिव स्टाफ को बताया कि जैन (Zain) का निधन हो गया है। संदेश में एग्जीक्यूटिव्स से उनके परिवार के लिए प्रार्थना करने के लिए कहा गया है। साथ पूरी नडेला के साथ इस दुख की घड़ी में खड़ी हुई है। आपको बता दें क‍ि सत्‍य नडेला बीते करीब 8 सालों से कंपनी के सीईओ पद पर बने हुए हैं।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- अशनीर ग्रोवर ने भारतपे से दिया इस्तीफा, कहा- निवेशकों ने किया 'बदनाम'

नडेला ने दिया था इस बात पर जोर
सत्‍य नडेला माइक्रोसॉफ्ट में सीईओ पद पर 2014 से बने हुए हैं। नडेला नडेला ने डिसेबिलिटी से पीड़ित यूजर्स को बेहतर सेवा देने के लिए डिजाइनिंग प्रोडक्ट्स पर जोर दिया। उन्‍होंने कहा कि उन्होंने बेटे जैन के पालन पोषण और सहयोग देते हुए काफी कुछ सीखा है। पिछले साल, चिल्ड्रंस हॉस्पिटल (Children’s Hospital) ने नडेला के साथ मिलकर सिएटल चिल्ड्रंस सेंटर फॉर इंटिग्रेटिव ब्रेन रिसर्च के भाग के रूप में जैन नडेला एंडोड चेयर इन पेडियाट्रिक न्यूरोसाइंसेज (Zain Nadella Endowed Chair in Pediatric Neurosciences) की स्थापना की थी।

यह भी पढ़ें:- बिटकॉइन, ईथेरियम या डॉगे नहीं इस क्रिप्‍टोकरेंसी में आई 24 फीसदी की तेजी, जानिए कितने हुए दाम

क्‍या दिया चिल्ड्रंस हॉस्पिटल ने संदेश
चिल्ड्रंस हॉस्पिटल के सीईओ जेफ स्पेरिंग ने अपने बोर्ड को भेजे मेसेज में कहा कि जैन को संगीत की अच्छी समझ, उसकी उज्ज्वल मुस्कान और अपने परिवार और अपने प्रियजनों को उनके द्वारा दी गई खुशी के लिए याद रखा जाएगा। इस मेसेज को माइक्रोसॉफ्ट के एग्जीक्यूटिव्स के साथ शेयर किया गया।

यह भी पढ़ें:- देश की राजधानी दिल्‍ली में घर खरीदना हो सकता है महंगा, सरकार कर रही है प्‍लानिंग

क्या है सेरेब्रल पाल्सी
सेरेब्रल पाल्सी एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है, जो बच्चों की शारीरिक गति, चलने-फिरने की क्षमता को प्रभावित करता है। वर्ष 2017 में सत्या नडेला की ओर से लिखी गई थी, जिसमें सेरेब्रल पाल्सी से जूझ रहे अपने बेटे से जुड़ी कई बातों का जिक्र किया था।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts