भारत की सबसे मूल्यवान सॉफ्टवेयर कंपनियों की लिस्ट में 'एलटीआइंडट्री' पांचवें स्थान पर होगी। इसका मतलब है कि टेक महिंद्रा को 1.25 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप के साथ छठे स्थान पर आ जाएगी।
बिजनेस डेस्क। लार्सन एंड टुब्रो इंफोटेक (एलटीआई) और माइंडट्री के विलय से भारत की पांचवीं सबसे बड़ी आईटी सेवा फर्म 'एलटीआइंडट्री' का निर्माण होगा, जिसका बाजार मूल्य 1.36 लाख करोड़ रुपए है। भारत की सबसे मूल्यवान सॉफ्टवेयर कंपनियों की लिस्ट में 'एलटीआइंडट्री' पांचवें स्थान पर होगी। इसका मतलब है कि टेक महिंद्रा को 1.25 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप के साथ छठे स्थान पर आ जाएगी।
देश की टॉप चार आईटी कंपनियों का मार्केट कैप
मार्केट कैप के मामले में शीर्ष चार आईटी कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और विप्रो हैं। शुक्रवार को बाजार बंद होने पर, टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 12.56 लाख करोड़ रुपए था, इसके बाद इंफोसिस का 6.49 लाख करोड़ रुपए, एचसीएल टेक्नोलॉजीज का 2.85 लाख करोड़ रुपए और विप्रो का 2.66 लाख करोड़ रुपए था। सभी अटकलों को विराम देते हुए, निर्माण और इंजीनियरिंग प्रमुख लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने शुक्रवार को अपनी दो सॉफ्टवेयर कंपनियों, लार्सन एंड टुब्रो इंफोटेक (एलटीआई) और माइंडट्री के विलय की घोषणा की।
मर्जर का हुआ ऐलान
बयान के अनुसार एलटीआई और माइंडट्री के निदेशक मंडल ने आज हुई अपनी-अपनी बैठकों में लार्सन एंड टुब्रो समूह के तहत इन दोनों स्वतंत्र रूप से लिस्टिड आईटी सर्विस कंपनियों के मर्जर को मंजूरी दी। ज्वाइंट यूनिट का कुल रेवेन्यू लगभग 3.5 बिलियन अमरीकी डॉलर होगा। एलटीआई और माइंडट्री मर्जर के संबंध में ट्रांजेक्शन शेयर होल्डर और रेगूलेर के अनुमोदन के अधीन है। विलय के प्रभावी होने पर, माइंडट्री के सभी शेयरधारकों को माइंडट्री के प्रत्येक 100 शेयरों के लिए एलटीआई के 73 शेयरों के अनुपात में एलटीआई के शेयर जारी किए जाएंगे।
दोनों कंपनियों के शेयरों में गिरावट
बीएसई पर, लार्सन एंड टुब्रो इंफोटेक के शेयर शुक्रवार को 3.64 फीसदी की गिरावट के साथ 4,593.10 प्रति यूनिट पर बंद हुए हैं। जबकि कंपनी का कुल मार्केट कैप 80,518.04 करोड़ रुपए है। वहीं दूसरी ओर माइंडट्री का शेयर 3.88 फीसदी की गिरावट के साथ 3,374.65 रुपए पर बंद हुआ। वहीं शेयर बाजार बंद होने के बाद कंपनी का मार्केप कैप 55,627.32 करोड़ रुपए देखने को मिला है।