Top 5 Stocks to Buy : शेयर मार्केट में गुरुवार, 5 जून को तेजी आई है। कुछ स्टॉक्स में टेक्निकल ब्रेकआउट और मजबूत वॉल्यूम ट्रेंड नजर आ रहे हैं। ऐसे में ब्रोकरेज हाउसेस ने 5 ऐसे स्टॉक्स चुने हैं, जिनमें शानदार रिटर्न की उम्मीद है। देखें लिस्ट...
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) स्टॉक अभी 390.50 की रेंज में ट्रेड कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस पर 410 रुपए का टारगेट दिया है। इस पर 379 रुपए का स्टॉपलॉस भी लगाना है। डिफेंस सेक्टर की मजबूत कंपनी BEL के शेयरों में तकनीकी रूप से एक बुलिश फ्लैग पैटर्न देखा गया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह पैटर्न मौजूदा अपट्रेंड को सपोर्ट करता है और इसमें और तेजी आने की संभावना दिखाता है।
25
2. SRF Share Price Target
केमिकल और इंडस्ट्रियल सेक्टर की यह दिग्गज कंपनी SRF लिमिटेड कुछ समय से साइडवेज मूवमेंट में थी। अब यह पुराने प्राइस रेंज से बाहर निकलने की तैयारी में है। टेक्निकल एनालिस्ट्स के अनुसार, शेयर में हाल ही में जो हल्का उछाल आया है, वह अगले ब्रेकआउट की शुरुआत हो सकती है। यह निवेश के लिहाज से एक अहम मौका हो सकता है। अभी शेयर 3,117.50 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है। मोतीलाल ओसवाल ने टारगेट प्राइस 3,250 रुपए और स्टॉपलॉस 2,940 रुपए है।
35
3. CONCOR Share Price Target
कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Container Corporation of India) रेलवे और लॉजिस्टिक्स सेक्टर से जुड़ी एक कंपनी है। इसका शेयर अपने 200-दिन की एक्सपोनेन्शियल मूविंग एवरेज को पार कर चुकी है, जो एक मजबूत तकनीकी संकेत माना जाता है। साथ ही वॉल्यूम में आया उछाल भी स्टॉक की मजबूती को दिखाता है। RSI जैसे इंडिकेटर्स भी पॉजिटिव ट्रेंड की ओर इशारा कर रहे हैं। अभी यह शेयर 811 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है। मोतीलाल ओसवाल ने इसका टारगेट प्राइस 850 रुपए दिया है। इस पर 780 रुपए का स्टॉपलॉस भी लगाना है।
पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन यानी पीएफसी को ब्रोकरेज फर्म Mirae Asset Sharekhanमजबूत खरीदारी की रेटिंग दी है। कंपनी की मजबूत बैलेंस शीट और सेक्टरल डिमांड इसे एक आकर्षक विकल्प बनाती है। हालांकि इस साल अब तक इसमें थोड़ा निगेटिव रिटर्न रहा है, लेकिन आने वाले महीनों में 532 रुपए तक का टारगेट संभव माना जा रहा है। अभी शेयर 408.60 रुपए की रेंज पर कारोबार कर रहा है।
55
5. REC Share Price Target
Rural Electrification Corporation (REC) में भी बड़े ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान की BUY कॉल है। इस साल -20% का रिटर्न देने के बाद, ये स्टॉक अब अच्छे वैल्यूएशन पर मौजूद है। तकनीकी चार्ट्स और सेक्टर ट्रेंड्स के मुताबिक, इसमें 30% से ज्यादा की उछाल आने की संभावना है। अभी शेयर 403.85 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 535 रुपए दिया है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।