लॉन्ग टर्म के लिए आंख बंद करके खरीद लो ये 5 टॉप शेयर, मिलेगा तगड़ा रिटर्न!

शेयर बाजार में लगातार तेजी के बाद गिरावट देखने को मिली है. ऐसे समय में कुछ स्टॉक्स जो मजबूत फंडामेंटल वाले हैं, वो लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न दे रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने अगले 1 साल के लिए खरीदने के लिए 5 बेहतरीन स्टॉक्स की सिफारिश की है.

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 5, 2024 4:55 AM IST
15

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने टाटा मोटर्स को खरीदने की सलाह दी है. इसके लिए 1 साल का टारगेट प्राइस ₹1,235 प्रति शेयर रखा गया है. 4 सितंबर 2024 को सुबह 10 बजे शेयर ₹1,079.40 पर ट्रेड कर रहा था. इस तरह मौजूदा भाव से इसमें करीब 15% का रिटर्न मिल सकता है.

25

आरती इंडस्ट्रीज में भी ब्रोकरेज फर्म शेयरखान का बुल रन है. इसके लिए ₹848 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया गया है. 4 सितंबर को सुबह 10 बजे शेयर का भाव ₹616.40 है. यहां से शेयर में करीब 36% का रिटर्न मिल सकता है.

35

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने Kirloskar Oil में निवेश की सलाह दी है. एक साल के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस ₹1,593 है. 4 सितंबर को सुबह 10 बजे शेयर करीब 3% की तेजी के साथ ₹1,399.45 पर ट्रेड कर रहा है. इस तरह मौजूदा भाव से आगे इसमें करीब 18% का रिटर्न मिल सकता है.

45

PCBL शेयर को भी शेयरखान ने खरीदने की सलाह दी है. इस शेयर का टारगेट प्राइस ₹627 है. 4 सितंबर को सुबह 10 बजे शेयर का भाव ₹512.30 पर ट्रेड कर रहा है. इस भाव से इसमें करीब 25% का रिटर्न मिल सकता है.

55

Hi-Tech Pipes के शेयर का टारगेट प्राइस एक साल के लिए शेयरखान ने ₹240 रखा है. 4 सितंबर को सुबह 10 बजे शेयर ₹186.05 पर ट्रेड कर रहा है. इस तरह इस शेयर से करीब 29% का रिटर्न मिल सकता है.

नोट: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश करने से पहले अपने बाजार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos