8वां वेतन आयोग 2026: जनवरी से कितनी बढ़ेगी सैलरी और पेंशन?

Published : Sep 03, 2025, 11:33 AM IST
8th Pay Commission

सार

8th Pay Commission Salary Increment : सरकारी कर्मचारियों-पेंशनर्स की सैलरी में बड़ा बदलाव आने वाला है। 8वें वेतन आयोग से सैलरी बढ़ोतरी की उम्मीदें तेज हैं। जानिए किस महीने तक बढ़ी हुई सैलरी आ सकती है? 

DID YOU KNOW ?
कितनी बढ़ेगी बेसिक सैलरी?
फिटमेंट फैक्टर के आधार पर अनुमान है कि 8वें वेतन आयोग से मिनिमम बेसिक सैलरी में 186% का उछाल आ सकता है। ₹18,000 बढ़कर ₹51,480 हो सकती है।

8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। सबकुछ सही रहा जो नए साल से उनकी सैलरी बढ़ सकती है। हाल ही में NC-JCM के स्टाफ साइड सेक्रेटरी शिव गोपाल मिश्रा ने सलाह दिया कि नई पे कमीशन जनवरी 2026 से लागू होनी चाहिए। अगर ऐसा हुआ, तो यह 7वें वेतन आयोग की तरह रेट्रोस्पेक्टिव इम्प्लीमेंटेशन का मॉडल अपनाएगी। ऐसे में सवाल उठता है कि बढ़ी हुई सैलरी कब मिलेगी और आपकी जेब में कितना आएगा? इस आर्टिकल में हम डिटेल्स से जानेंगे किस महीने से बढ़ी हुई सैलरी लागू हो सकती है, सबसे ज्यादा और सबसे कम इंक्रीमेंट कितना होगा?

8वें पे कमीशन की बढ़ी सैलरी कब से मिलेगी?

देशभर के सरकारी कर्मचारियों के मन में एक ही सवाल है कि 8वां वेतन आयोग कब से लागू होगा? दिल्ली से लेकर राज्य स्तर तक कार्यालयों में चर्चाओं का दौर जारी है। उम्मीद की जा रही है कि जनवरी 2026 से ऐसा हो सकता है। कई लोग उम्मीद कर रहे हैं कि 7वें पे कमीशन की तरह जल्दी और रेट्रोस्पेक्टिव लागू किया जाएगा। गोपाल मिश्रा ने इस बात पर जोर दिया कि समय पर राहत देना बेहद जरूरी है, ताकि लाखों परिवारों को निश्चितता मिले और लंबे समय तक इंतजार न करना पड़े।

8वें वेतन आयोग में कितनी सैलरी बढ़ेगी?

जॉइंट कंसल्टेटिव मशीनरी के अनुसार, अगर 8वां वेतन आयोग प्रस्तावित रूप में लागू होता है तो सरकारी कर्मचारियों को 30 से 34% तक सैलरी बढ़ोतरी मिल सकती है। मतलब अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो आपकी सैलरी में इतने परसेंट का इजाफा हो सकता है। इससे लाखों परिवारों के घरेलू बजट में राहत मिलेगी। हाई सैलरी सिर्फ पर्सनल बेनिफिट्स ही नहीं देगा, बल्कि कंज्यूमर डिमांड बढ़ाकर अर्थव्यवस्था को भी फायदा होगा। विश्लेषकों का मानना है कि बढ़ी हुई सैलरी से न सिर्फ कर्मचारी खुश होंगे, बल्कि बाजार में भी खपत बढ़ेगी।

8वें वेतन आयोग को लेकर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

कई एक्सपर्ट्स मानते हैं कि 8वें पे कमीशन का समय सिर्फ कर्मचारियों के लिए नहीं, बल्कि राजनीतिक और आर्थिक दृष्टिकोण से भी काफी अहम है। बड़े वेतन संशोधन से सरकारी खर्च बढ़ सकता है। लेकिन चुनावी साल में इससे मतदाता भावना को भी पॉजिटिव संकेत मिल सकता है। कर्मचारी संगठनों की बढ़ती मांग भी दबाव का काम कर सकती है। ऐसे में कर्मचारियों को जल्द ही इसका फायदा मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें- 8th Pay Commission: वेतन, पेंशन से भत्ता तक, कर्मचारियों के लिए होंगे कौन से बदलाव?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर
Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन