
Aadhaar New Rule: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 2025-26 के लिए नया आधार बनाने या फिर पुराने में नाम, पता या फोटो बदलवाने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की नई लिस्ट जारी की है। ऐसे में अगर आप भी आधार कार्ड बनवाने जा रहे हैं तो इन आवश्यक दस्तावेजों को अपने पास जरूर रखें, वरना आपको उल्टे पांव लौटना पड़ सकता है।
नया आधार कार्ड बनवाने या फिर पुराने में अपडेट कराने के लिए सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है आईडी कार्ड। इसमें वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी कंपनी द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र, पासपोर्ट, पैन कार्ड, सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम/एक्स सर्विसमैन कंट्रीब्यूशन हेल्थ स्कीम कार्ड, ट्रांसजेंडर आईडी कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट मान्य होंगे।
एड्रेस प्रूफ के लिए बिजली/पानी/गैस/लैंडलाइन फोन का बिल (3 महीने से ज्यादा पुराना न हो), राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, रेंट एग्रीमेंट (पंजीकृत), बैंक पासबुक या बैंक स्टेटमेंट, पेंशन डॉक्यूमेंट, राज्य/केंद्र सरकार द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र मान्य होंगे।
आधार अपडेट नहीं है? तो भूल जाइए हर महीने मिलने वाले सरकारी 10 फायदे, अभी भी फ्री है सर्विस
Aadhaar Card: आपके लिए कितना ज़रूरी? जानें सब कुछ
इसके लिए आप हाईस्कूल (10th क्लास) की मार्कशीट, पासपोर्ट, पेंशन डॉक्यूमेंट, जिसमें आपकी डेट ऑफ बर्थ हो, राज्य या केंद्र सरकार द्वारा जारी जन्म तिथि प्रमाण पत्र दिखा सकते हैं।
नया आधार बनवाने या पुराने में अपडेट के लिए जिन लोगों पर डॉक्यूमेंट से संबंधित ये नियम लागू होगा, उनमें भारतीय नागरिक, NRI, 5 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे, लॉन्गटर्म वीजा पर भारत में रहने वाले विदेशी पर लागू होगा। इसके अलावा विदेशी और OCI कार्डधारकों को अपना पासपोर्ट, वीजा, सिटिजनशिप सर्टिफिकेट या FRRO रेसिडेंस परमिट दिखाना जरूरी होगा।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ओर से साफ कहा गया है कि अगर किसी के नाम पर दो या इससे ज्यादा आधार नंबर जारी हो गए हैं, तो उस कंडीशन में सबसे पहले जारी किया गया आधार नंबर ही वैलिड होगा। बाकी के सारे आधार कैंसिल कर दिए जाएंगे।
बता दें कि UIDAI ने मुफ्त में आधार अपडेट करने के लिए 14 जून 2026 तक की डेडलाइन दी है। आप चाहें तो कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर घर बैठे ऑनलाइन अपने आधार को अपडेट कर सकते हैं।
स्टेप नंबर 1- सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं।
स्टेप नंबर 2- अब 'My Aadhaar' सेक्शन में 'Update Aadhaar' पर क्लिक करें।
स्टेप नंबर 3- इसके बाद अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरें। अब 'Send OTP' पर क्लिक करें।
स्टेप नंबर 4- इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP को सबमिट कर वेरिफाई करें।
स्टेप नंबर 5- अब आपको नाम, पता या फोटो में से जो भी जानकारी
अपडेट करनी है, उसे सिलेक्ट करें और उससे जुड़ा डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
स्टेप नंबर 6- इसके बाद अपनी रिक्वेस्ट सबमिट करें।