
Aadhaar Card New Rules From November 2025: अगर आप भी आधार कार्ड से जुड़ी सर्विसेज के लिए बार-बार आधार सेवा केंद्र के चक्कर लगा रहे हैं, तो अब खुश हो जाइए। 1 नवंबर 2025 से UIDAI ने आधार से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब आधार अपडेट करना पहले से ज्यादा आसान और तेज हो जाएगा। इससे न लंबी लाइनों में लगने की जरूरत होगी और ना ही घंटों इंतजार करने की। आइए जानते हैं क्या-क्या बदलाव हो रहे हैं...
पहले नाम, पता या जन्मतिथि में छोटी सी गलती सुधारने के लिए आपको केंद्र पर जाना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। UIDAI ने नया डिजिटल सिस्टम लॉन्च किया है, जिससे आप घर बैठे ही आधार अपडेट कर सकेंगे। अब आपकी दी गई जानकारी अपने आप सरकारी डेटाबेस से वेरिफाई हो जाएगी, जैसे PAN कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या राशन कार्ड। इससे पूरी प्रक्रिया सुरक्षित, तेज और पेपरलेस हो जाएगी।
UIDAI ने आधार अपडेट से जुड़ी फीस में भी बदलाव किया है। अब हर सर्विस के लिए तय शुल्क लगेगा। नाम, पता या मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए 75 रुपए, फिंगरप्रिंट, आइरिस या फोटो अपडेट के लिए 125 रुपए, 5-7 साल और 15-17 साल के बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट फ्री में होंगे। इसके अलावा फ्री में ऑनलाइन डॉक्युमेंट अपडेट 14 जून 2026 तक कर सकेंगे। इसके बाद 75 रुपए देने होंगे। आधार रीप्रिंट लिए 40 रुपए देने होंगे। होम एनरोलमेंट सर्विस पहले व्यक्ति के लिए 700 रुपए और फिर उसी पते पर हर अतिरिक्त व्यक्ति के लिए 350 रुपए देने पड़ेंगे।
UIDAI ने साफ किया है कि हर पैन कार्ड धारक को 31 दिसंबर 2025 तक आधार से लिंक करना अनिवार्य है। अगर आपने यह नहीं किया, तो 1 जनवरी 2026 से आपका पैन इनएक्टिव हो जाएगा। इसका मतलब आप टैक्स रिटर्न फाइल नहीं कर पाएंगे और बैंक या निवेश से जुड़ी कई सर्विसेज बंद हो जाएंगी।
बैंकों और फाइनेंशियल संस्थानों में अब KYC कराना पहले से कहीं आसान हो गया है। UIDAI ने इसे पूरी तरह डिजिटल बना दिया है। अब आप तीन तरीकों से KYC पूरा कर सकते हैं। इनमें आधार ओटीपी वैरिफिकेशन, वीडियो KYC और फेस-टू-फेस डिजिटल वैरिफिकेशन शामिल हैं। इससे न आपको कोई पेपर जमा करने होंगे और न ही कई दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा। कुछ ही मिनटों में आपका KYC कंप्लीट हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें- आधार कार्ड में गलती? ऑनलाइन ऐसे करें ठीक- स्टेप-बाय-स्टेप जानिए सारी जानकारी
इसे भी पढ़ें- आधार कार्ड असली है या नकली? इस ट्रिक से पलक झपकते ही पकड़ें