
Aadhar card apply process: भारतीय पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए आधार कार्ड बेहद जरूरी होता है। आधार कार्ड जारी करने की प्रक्रिया UIDAI के अंतर्गत की जाती है। वेबसाइट के माध्यम से भारत में रहने वाले सभी निवासियों का आधार कार्ड बनाया जाता है चाहे उसकी उम्र कुछ भी हो।
अगर आपका बच्चा 5 साल से कम का है तो आप उसका आधार कार्ड बनवा सकते हैं। कम उम्र के बच्चों के आधार कार्ड को बाल आधार कार्ड कहा जाता है। ये नीले रंग का होता है। 5 से 15 साल के बीच के नाबालिकों के लिए वयस्कों के सामान्य आधार कार्ड जारी किया जाता है। बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र के साथ आधार का एनरोलमेंट भी हो जाता है। अगर आपने अब तक अपने 5 साल से कम उम्र के बच्चे का आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो जानिए कौन से सिंपल स्टेप्स अपनाएं जा सकते हैं।
5 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए आधार कार्ड अप्लाई करने के लिए आधार नामांकन केंद्र जाना पड़ेगा। वहां कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके आधार बन जाएगा।
नोट: अगर आप बच्चों का आधार कार्ड ऑनलाइन बनवाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि ऑनलाइन बनवाने का कोई सीधा तरीका उपलब्ध नहीं है। आप आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट जरूर कर सकते हैं या फिर नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।