बिना पैसे के बन जाएगा 5 साल से कम उम्र बच्चों का आधार कार्ड, सिंपल स्टेप्स करें फॉलो

Published : Jun 05, 2025, 02:39 PM IST
Aadhar card apply process for children

सार

Aadhar card: 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए आधार कार्ड बनवाना बेहद आसान है। जानिए बाल आधार कार्ड के लिए कौन-से डॉक्यूमेंट्स लगते हैं और आधार सेवा केंद्र में कैसे करें आवेदन।

Aadhar card apply process: भारतीय पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए आधार कार्ड बेहद जरूरी होता है। आधार कार्ड जारी करने की प्रक्रिया UIDAI के अंतर्गत की जाती है। वेबसाइट के माध्यम से भारत में रहने वाले सभी निवासियों का आधार कार्ड बनाया जाता है चाहे उसकी उम्र कुछ भी हो। 

अगर आपका बच्चा 5 साल से कम का है तो आप उसका आधार कार्ड बनवा सकते हैं। कम उम्र के बच्चों के आधार कार्ड को बाल आधार कार्ड कहा जाता है। ये नीले रंग का होता है। 5 से 15 साल के बीच के नाबालिकों के लिए वयस्कों के सामान्य आधार कार्ड जारी किया जाता है। बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र के साथ आधार का एनरोलमेंट भी हो जाता है। अगर आपने अब तक अपने 5 साल से कम उम्र के बच्चे का आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो जानिए कौन से सिंपल स्टेप्स अपनाएं जा सकते हैं।

5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए आधार कैसे अप्लाई करें?

5 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए आधार कार्ड अप्लाई करने के लिए आधार नामांकन केंद्र जाना पड़ेगा। वहां कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके आधार बन जाएगा।

  •  सबसे पहले आप आधार नामांकन केंद्र पर जाएं। आप चाहे तो ऑनलाइन ही नामांकन केंद्र का पता लगा सकते हैं।
  • आधार नामांकन का फॉर्म भरें और उन्हें अपने आधार नंबर की जानकारी दें। बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए माता-पिता के आधार की जानकारी बहुत जरूरी है। 
  • अगर माता-पिता का आधार नहीं है तो बच्चों का आधार कार्ड बनवाना मुश्किल है। आधार कार्ड के लिए आपके बच्चे की तस्वीर भी ली जाएगी।
  • छोटे बच्चों का बायोमैट्रिक डेटा नहीं लिया जाता है। इसके बजाय माता-पिता का डेटा लिया जाता है। बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र की भी जरूरत होती है।
  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट देने के बाद आपके आधार के कार्यकारी एनरोलमेंट स्लिप देंगे। आधार कार्ड का स्टेटस जानने के लिए एनरोलमेंट नंबर का इस्तेमाल किया जाता है। आप चाहे तो आधार नामांकन केंद्र पर अधिक जानकारी जुटा सकते हैं।

नोट: अगर आप बच्चों का आधार कार्ड ऑनलाइन बनवाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि ऑनलाइन बनवाने का कोई सीधा तरीका उपलब्ध नहीं है। आप आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट जरूर कर सकते हैं या फिर नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें