सिर्फ 7 दिन में चीनी कंपनी को जोर का झटका, अडानी ने DragonPass से खत्म की डील, जानें कारण

Published : May 16, 2025, 11:34 AM IST

Adani DragonPass Deal Cancelled : अडानी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स ने चीन की ड्रैगनपास कंपनी से रिश्ता एक हफ्ते में ही तोड़ दिया है। दोनों के बीच प्रीमियम लाउंज एक्सेस के लिए डील हुई थी। अब वो अचानक रद्द कर दी गई है। भारत-पाक तनाव के बाद ये कदम उठाया है। 

PREV
15
भारत से ड्रैगनपास आउट

अडानी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स (Adani Airport Holdings) ने चीन की लाउंज सर्विस कंपनी ड्रैगनपास (DragonPass) के साथ अपनी पार्टनरशिप को तुरंत प्रभाव से खत्म कर दिया है। अब ड्रैगनपास के ग्राहक भारत के Adani मैनेज्ड एयरपोर्ट्स पर लाउंज एक्सेस का फायदा नहीं उठा सकेंगे। अडानी ग्रुप (Adani Group) की तरफ से कहा गया कि 'DragonPass के साथ हमारी पार्टनरशिप अब खत्म हो चुकी है। इससे सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को फर्क पड़ेगा जो DragonPass के जरिए लाउंज का इस्तेमाल करते थे। बाकी यात्रियों के लिए कोई बदलाव नहीं है।'

25
Adani DragonPass: हफ्तेभर पहले शुरू हुई पार्टनरशिप

हैरानी की बात ये है कि अडानी डिजिटल लैब्स (Adani Digital Labs) ने 8 मई, 2025 को ही DragonPass के साथ यह डील साइन की थी। इसका मकसद था यात्रियों को प्रीमियम लाउंज एक्सपीरियंस देना। लेकिन सिर्फ एक हफ्ते में ही ये डील टूट गई।

35
क्या था डील का फायदा

इस डील के तहत DragonPass को देशभर में Adani मैनेज्ड एयरपोर्ट्स और दूसरे बड़े एयरपोर्ट लाउंज में एक्सेस मिलता। इसमें पैसेंजर्स को बेहतर आराम, खाना और वेटिंग फैसिलिटीज मिलतीं। अब ये सर्विस ड्रैगनपास यूजर्स के लिए बंद हो गई है।

45
Adani एयरपोर्ट्स की परफॉर्मेंस दमदार

ड्रैगनपास से डील टूटने के बावजूद Adani का एयरपोर्ट बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है। FY25 में कंपनी की कुल कमाई 27% बढ़कर 10,224 करोड़ रुपए हो गई। EBITDA भी 43% की बढ़त के साथ ₹3,480 करोड़ रहा है।

55
DragonPass से डील तोड़ने के फैसले के मायने

डील टूटने की वजह अडानी ग्रुप ने नहीं बताई है, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये कदम डेटा सिक्योरिटी, जियो-पॉलिटिकल कारणों या यूजर एक्सपीरियंस से जुड़ा हो सकता है। भारत में चीनी कंपनियों पर बैन या रोक के ट्रेंड को देखते हुए ये फैसला बड़ा सिग्नल हो सकता है।

Read more Photos on

Recommended Stories