अडानी ग्रुप की इस कंपनी ने कमाया बंपर मुनाफा, पहली तिमाही में 2114 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट

Published : Aug 08, 2023, 07:03 PM IST
Adani Ports Quarter Results

सार

गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी अडानी पोर्ट्स (Adani Ports Q1 Results) ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। अडानी पोर्ट्स ने पहली तिमाही में बंपर मुनाफा कमाया है।

Adani Ports Quarter Results: गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी अडानी पोर्ट्स (Adani Ports Q1 Results) ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। अडानी पोर्ट्स ने पहली तिमाही में बंपर मुनाफा कमाया है। पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2023 में अडानी पोर्ट्स का मुनाफ 82.6% बढ़कर 2,114 करोड़ रुपये रहा। बता दें कि पिछले साल की समान तिमाही में अडानी पोर्ट्स को 1158.3 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

अडानी पोर्ट्स के रेवेन्यू में भी बढ़ोतरी

अप्रैल-जून, 2023 की तिमाही में अडानी पोर्ट्स का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 23.5% बढ़कर 6,247.6 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान अवधि में रेवेन्यू 5,058.1 करोड़ रुपए था। जून तिमाही में कंपनी का एबिटडा (EBIDTA) 80 प्रतिशत बढ़कर 3,765 करोड़ रुपये रहा। वहीं, कार्गो वॉल्यूम सालाना आधार पर 12% बढ़कर 101 MMT से ज्यादा हो गया है।

देश के 14 बड़े पोर्ट्स अडानी के पास

इस वक्त देश के 14 बड़े पोर्ट्स अडानी के पास हैं। इनमें करईकल पोर्ट, मुंद्रा पोर्ट, दाहेज पोर्ट, टूना पोर्ट, मोर्मुगाओ पोर्ट, कटूपल्ली पोर्ट, धमारा पोर्ट, गंगावरम पोर्ट, हजीरा पोर्ट, विझिंगम पोर्ट, एन्नोर पोर्ट, कृष्णापट्नम पोर्ट, दीघी पोर्ट, हल्दिया पोर्ट आदि शामिल हैं।

अच्छे रिजल्ट के बावजूद गिरे अडानी पोर्ट्स के शेयर

अडानी पोर्ट्स को बंपर मुनाफा हुआ, बावजूद इसके मंगलवार को कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। अडानी पोर्ट्स का शेयर (Adani Ports Share) करीब 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 784 रुपए पर बंद हुआ। इंट्रा डे ट्रेडिंग के दौरान एक समय ये शेयर 805 रुपए तक पहुंच गया था। हालांकि, बाद में इसमें मुनाफावसूली देखी गई और ये लाल निशान पर बंद हुआ। अडानी पोर्ट्स के शेयर का 52 वीक हाई 987.90 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 395 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,69,430 करोड़ रुपये दिखाई दिया।

ये भी देखें : 

बिकने जा रहीं Adani Group की ये दो कंपनियां, जानें कौन है खरीदार-किस स्टेज पर पहुंची डील

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट