CRED यूजर्स ध्यान दें - 30 जून के बाद नहीं होंगे ये काम, बिल भरने में भी आएगी मुश्किल

Published : Jun 22, 2024, 11:45 AM IST
Credit Card Bill Payment Rules

सार

30 जून के बाद इन प्लेटफार्म से बिल पेमेंट में मुश्किल हो सकती है। RBI ने पहले ही गाइडलाइन जारी की थी कि 30 जून के बाद से सारे क्रेडिट कार्ड पेमेंट भारत बिल पेमेंट प्रणाली (BBPS) के माध्यम से प्रोसेस की जानी चाहिए।

बिजनेस डेस्क. फोनपे, क्रेड, बिल डेस्क और Indibeam एवेन्यू कुछ फिनटेक कंपनियों पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के नए नियमों का असर पड़ सकता है। दरअसल, 30 जून के बाद इन प्लेटफार्म से बिल पेमेंट में मुश्किल हो सकती है। RBI ने पहले ही गाइडलाइन जारी की थी कि 30 जून के बाद से सारे क्रेडिट कार्ड पेमेंट भारत बिल पेमेंट प्रणाली (BBPS) के माध्यम से प्रोसेस की जानी चाहिए।

इन बैंकों नहीं किया गाइडलाइन का पालन

HDFC, ICICI और एक्सिस बैंक ने भारत बिल पेमेंट प्रणाली (BBPS) अब तक एक्टिव नहीं किया है। इसके बावजूद इन बैंकों ने 5 करोड़ से अधिक क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं। यानी की इन बैंकों ने निर्देशों का उल्लंघन किया है। फोन पे और क्रेड जैसे फिनटेक BBPS के सदस्य होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड के पेमेंट की प्रोसेस नहीं कर पाएंगे। अगर बैंक इन नियमों का पालन नहीं करेंगे, तो 30 जून के बाद क्रेडिट कार्ड पेमेंट का ऑप्शन बंद हो जाएगा।

फिनटेक इंडस्ट्री ने मांगा 90 दिनों का समय

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिनटेक पेमेंट इंडस्ट्री ने इसके लिए 90 दिनों बढ़ाने की मांग की है। अभी तक केवल 8 बैंकों ने BBPS पर बिल पेमेंट एक्टिव किया है, जबकि 34 बैंकों को क्रेडिट कार्ड जारी करने की अनुमति है।

इन बैंकों ने एक्टिव किया BBPS

BBPS को एक्टिव करने वाले बैंकों की गिनती में SBI कार्ड, बैंक ऑफ बड़ौदा कार्ड, इंडसइंड बैंक, फेडरल बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं। इंडस्ट्री के मुताबिक, केंद्रीय बैंक को धोखाधड़ी वाले ट्रांजेक्शन को ट्रैक करने और इसे सुलझाने की परमिशन देने के अलावा, RBI को पेमेंट ट्रेंड्स पर नजर रखने की जरूरत है। 

यह भी पढ़ें…

रियल एस्टेट सेक्टर में जबर्दस्त उछाल, 6 सालों में 10 हजार करोड़ रुपए के लोन अप्रूव

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर