Ahmedabad to Kolkata Cheapest Flight: समर सीजन में एयरलाइंस कंपनियां यात्रियों को तमाम तरह के ऑफर दे रही हैं। इसके तहत अहमदाबाद से कोलकाता की फ्लाइट का टिकट बेहद कम कीमत में मिल रहा है। जानते हैं इस शानदार ऑफर के बारे में।
14-15 जून को अहमदाबाद से कोलकाता के लिए सुबह-रात में फ्लाइट
14-15 जून को अहमदाबाद से कोलकाता के लिए Indigo की एक अन्य फ्लाइट रात 10 बजे उड़ान भरकर 12.40 पर कोलकाता पहुंचेगी। इसके अलावा एक फ्लाइट सुबह 6.05 पर भी है।
58
16-19 जून के बीच 4948 रुपए में अहमदाबाद से कोलकाता की टिकट
16 से 19 जून के बीच भी अहमदाबाद से कोलकाता के लिए Indigo की फ्लाइट महज 4948 रुपए में मिल रही है। हालांकि, इनकी टाइमिंग अलग-अलग है।
68
5248 रुपए में मिल रही Akasa Air की फ्लाइट
इसके अलावा 16 जून को Akasa Air की फ्लाइट अहमदाबाद से सुबह 5.20 पर टेकऑफ करके सुबह 7.50 पर कोलकाता पहुंचेगी। इसका इकोनॉमी क्लास का किराया 5248 रुपए है।
78
ट्रेन द्वारा अहमदाबाद से कोलकाता का किराया 5165 रुपए
अगर आप ट्रेन द्वारा अहमदाबाद से कोलकाता का सफर करते हैं तो शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी का किराया 5165 रुपए है। वहीं, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस के सेकेंड एसी में 3100 रुपए लगेंगे।
88
ट्रेन में खर्च होंगे 35 से 38 घंटे
अहमदाबाद से कोलकाता के लिए ट्रेन में आपको 35 से 38 घंटे का समय लगेगा। वहीं, फ्लाइट से आप ये सफर महज ढाई घंटे में पूरा कर लेंगे।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News