अहमदाबाद से कोलकाता सिर्फ ढाई घंटे में! किराया First AC से भी कम

Published : May 28, 2025, 03:49 PM IST

Ahmedabad to Kolkata Cheapest Flight: समर सीजन में एयरलाइंस कंपनियां यात्रियों को तमाम तरह के ऑफर दे रही हैं। इसके तहत अहमदाबाद से कोलकाता की फ्लाइट का टिकट बेहद कम कीमत में मिल रहा है। जानते हैं इस शानदार ऑफर के बारे में।

PREV
18
अहमदाबाद से कोलकाता सिर्फ 4948 रुपए में

goibibo के मुताबिक, 12 जून को अहमदाबाद से कोलकाता के लिए Indigo एयरलाइंस की फ्लाइट का इकोनॉमी क्लास का किराया महज 4948 रुपए है।

28
12 जून को कितने बजे है Indigo की Flight

12 जून को Indigo की ये फ्लाइट रात 10 बजे अहमदाबाद से टेकऑफ कर रात 12 बजकर 40 मिनट पर कोलकाता पहुंचेगी।

38
13-14 जून को भी अहमदाबाद से Indigo की फ्लाइट

वहीं, 13-14 जून को इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर अहमदाबाद से उड़ान भरके 8.45 पर कोलकाता पहुंचेगी।

48
14-15 जून को अहमदाबाद से कोलकाता के लिए सुबह-रात में फ्लाइट

14-15 जून को अहमदाबाद से कोलकाता के लिए Indigo की एक अन्य फ्लाइट रात 10 बजे उड़ान भरकर 12.40 पर कोलकाता पहुंचेगी। इसके अलावा एक फ्लाइट सुबह 6.05 पर भी है।

58
16-19 जून के बीच 4948 रुपए में अहमदाबाद से कोलकाता की टिकट

16 से 19 जून के बीच भी अहमदाबाद से कोलकाता के लिए Indigo की फ्लाइट महज 4948 रुपए में मिल रही है। हालांकि, इनकी टाइमिंग अलग-अलग है।

68
5248 रुपए में मिल रही Akasa Air की फ्लाइट

इसके अलावा 16 जून को Akasa Air की फ्लाइट अहमदाबाद से सुबह 5.20 पर टेकऑफ करके सुबह 7.50 पर कोलकाता पहुंचेगी। इसका इकोनॉमी क्लास का किराया 5248 रुपए है।

78
ट्रेन द्वारा अहमदाबाद से कोलकाता का किराया 5165 रुपए

अगर आप ट्रेन द्वारा अहमदाबाद से कोलकाता का सफर करते हैं तो शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी का किराया 5165 रुपए है। वहीं, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस के सेकेंड एसी में 3100 रुपए लगेंगे।

88
ट्रेन में खर्च होंगे 35 से 38 घंटे

अहमदाबाद से कोलकाता के लिए ट्रेन में आपको 35 से 38 घंटे का समय लगेगा। वहीं, फ्लाइट से आप ये सफर महज ढाई घंटे में पूरा कर लेंगे।

Read more Photos on

Recommended Stories