
Ahmedabad Plane Crash Latest News: अहमदाबाद में 12 जून को एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI-171 क्रैश हो गई। इस हादसे में विमान में सवार 241 लोगों के मरने की खबर है। सिर्फ एक यात्री रमेश कुमार विश्वास जिंदा बचे हैं। दुख की इस घड़ी में टाटा ग्रुप ने मृतकों के परिवारों के लिए बड़ा ऐलान किया है। टाटा ग्रुप ने कहा है कि हादसे में मारे गए लोगों के परिवारवालों को 1-1 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।
टाटा संस के चेयरमैन एन.चंद्रशेखरन के मुताबिक, एअर इंडिया फ्लाइट 171 से जुड़े हादसे की खबर से हम बेहद दुखी हैं। इस संकट और दुख की घड़ी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। हम उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने करीबियों को खोया है। इसके साथ ही टाटा ग्रुप ने मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रु़पए के मुआवजे के साथ ही घायलों के इलाज का खर्च उठाने की बात कही है। साथ ही उस डॉक्टर हॉस्टल की मरम्मत का भी पूरा खर्च उठाने को कहा है। बता दें कि विमान मेघानी नगर स्थित जिस हॉस्टल बिल्डिंग से टकराया, वहां 50 से 60 युवा डॉक्टर घायल हुए हैं। बीजे मेडिकल कॉलेज के इन घायल डॉक्टरों के इलाज का खर्च भी टाटा ग्रुप देगा।
चश्मदीदों के मुताबिक, एयर इंडिया का विमान जैसे ही टेकऑफ कर थोड़ी ऊंचाई तक पहुंचा, उसके बाद वो अचानक नीचे आने लगा। देखते ही देखते चंद सेकेंड में वो हॉस्टल की 5 मंजिला इमारत पर जा गिरा और आग के गोले में बदल गया। हादसे से आसपास की कई इमारतों को गंभीर नुकसान पहुंचा है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। लोगों का कहना है कि इस हादसे को देखकर कलेजा कांप उठा। कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी में इससे भयानक प्लेन क्रैश नहीं देखा।
बोइंग कंपनी का 787-8 ड्रीमलाइनर विमान 12 जून की दोपहर 1.38 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ करता है। करीब 3500 मीटर लंबे रनवे पर तेज स्पीड से दौड़ने के बाद विमान ऊपर की ओर उठता है और 625 फीट की ऊंचाई तक पहुंचता है। लेकिन तभी अचानक विमान और ऊपर जाने के बजाय नीचे आने लगता है। देखते ही देखते चंद सेकेंड के भीतर ये जंबो जेट मेघानी नगर में बने डॉक्टर हॉस्टल की बिल्डिंग पर जाकर क्रैश हो जाता है।
बता दें कि विमान को लंदन के गैटविक एयरपोर्ट पर लैंड करना था और इसके लिए उसे नॉनस्टाप 6800 किलोमीटर की दूरी 10 घंटे में तय करनी थी। हालांकि, उड़ान के महज दो मिनट में ही सबकुछ खत्म हो गया। बता दें कि विमान में सवार गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी का भी इस हादसे में निधन हो गया।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News