Flight में मिलने वाली 5 चीजें जो आप चुपचाप ले जा सकते हैं घर, कोई कुछ नहीं कहेगा

Published : May 16, 2025, 06:02 PM IST

Flight Travel Hacks Free Items : फ्लाइट में सफर करने के दौरान कई चीजें ले जाने पर पाबंदी रहती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फ्लाइट में सफर के दौरान कई ऐसी चीजें मिलती हैं, जिन्हें आप बिना रोक-टोक ले जा सकते हैं। जानिए ऐसी कौन-कौन सी चीजें हैं...

PREV
16
1. एयरलाइन हेडफोन

फ्लाइट में मिलने वाले हेडफोन (Airline Headphones) ज्यादातर सस्ते और बेसिक होते हैं, लेकिन एयरलाइंस इन्हें री-यूज नहीं करती हैं, इसलिए आप इन्हें अपने साथ रख सकते हैं।

26
2. कंबल और तकिया (अगर रैप्ड हों)

अगर कंबल और तकिया प्रॉपर पैकिंग में दिए गए हों (स्पेशली इंटरनैशनल फ्लाइट्स में) तो ये आपकी प्रॉपर्टी हो गई। कई लोग इन्हें ट्रैवल किट में जोड़ लेते हैं।

36
3. स्लीप मास्क, मोजे और टूथब्रश किट

इन छोटे-छोटे आइटम्स को आप आसानी से अपने बैग में डाल सकते हैं। ये वन-टाइम यूज़ के लिए होते हैं और एयरलाइंस इन्हें वापस नहीं लेतीं हैं।

46
4. स्नैक्स और चॉकलेट्स

फ्लाइट में मिलने वाले बिस्किट, ड्राई फ्रूट्स या चॉकलेट जो आपको मिलते हैं, अगर बच जाते हैं तो उन्हें अपने साथ ले जा सकते हैं। ये आपका पेड टिकट है, इसके लिए कोई रोकेगा नहीं।

56
5. मैगजीन और मेन्यू कार्ड

इंटरनेशनल एयरलाइंस के डिजाइनर मैगजीन और मेन्यू कार्ड मिते हैं। इन पर आपका नाम नहीं लिखा होता, लेकिन घर पर शो-ऑफ करने के लिए काफी होता है। इन्हें भी आप घर ले जा सकते हैं।

66
इन बातों का रखें ख्याल

ध्यान रहे फ्लाइट से साफ-सुथरी और यूज में न आई हुई चीजें ही लें। कंबल-कुशन अगर खुले हैं तो उन्हें वहीं छोड़ना अच्छा होता है। फ्लाइट क्रू हमेशा सब कुछ नोटिस करते हैं, लेकिन जो चीजें लेने लायक होती हैं, वो खुद भी कुछ नहीं कहते हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories