अजय बंगा ने वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष का संभाला कार्यभार: दो ग्लोबल फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस का मुखिया बनने वाले पहले अश्वेत

वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष बनने के साथ ही वे दो ग्लोबल फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस वर्ल्ड बैंक और इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) की अध्यक्षता करने वाले पहले अश्वेत व्यक्ति बन गए हैं।

Ajay Banga taken World Bank Chairperson charge: भारतीय मूल के अजय बंगा ने वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है। अजय बंगा को वर्ल्ड बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स ने अपने 14वें अध्यक्ष के रूप में चुना था। बंगा को यूएस प्रेसिडेंट जो बिडेन ने बीते फरवरी महीने में नामिनेट किया था। वह पहले भारतीय-अमेरिकी हैं जो वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। उनका कार्यकाल 5 साल का होगा। वह, डेविड मालपास की जगह लेंगे जिन्होंने फरवरी में ही अपना कार्यकाल पूरा होने के एक साल पहले इस्तीफा दे दिया था। वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष बनने के साथ ही वे दो ग्लोबल फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस वर्ल्ड बैंक और इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) की अध्यक्षता करने वाले पहले अश्वेत व्यक्ति बन गए हैं।

कौन हैं अजय बंगा?

Latest Videos

अजय बंगा, भारतीय-अमेरिकी हैं। उनका पूरा नाम अजयपाल सिंह बंगा (Ajaypal Singh Banga) है। बंगा का जन्म 10 नवंबर 1959 में महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था। उनके पिता हरभजन सिंह बंगा सेना में लेफ्टिनेंट जनरल थे। उनका परिवार मूल रूप से जालंधर का रहने वाला है। उन्होंने सेंट स्टीफंस कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रैजुएशन किया और इसके बाद उन्होंने अहमदाबाद IIM से एमबीए किया।

मास्टरकार्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं अजय बंगा

वर्ल्ड बैंक का अध्यक्ष नामित होने के पहले वह इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक के वाइस-चेयरमैन थे। 63 वर्षीय बंगा, मास्टरकार्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहे हैं। व्हाइट हाउस से दी गई जानकारी के अनुसार, वह इंटरनेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स के मानद अध्यक्ष हैं। वह टेमासेक में एक्सोर के अध्यक्ष और स्वतंत्र निदेशक भी हैं। वह 2021 में जनरल अटलांटिक के जलवायु-केंद्रित फंड, बियॉन्डनेटजेरो के सलाहकार बने। उन्होंने पहले अमेरिकन रेड क्रॉस, क्राफ्ट फूड्स और डॉव इंक के बोर्डों में सेवाएं दी है। 2016 में भारत सरकार ने उनको पद्मश्री से सम्मानित किया था।

यह भी पढ़ें:

Coromandel Express Train accident: बालासोर में रेल दुर्घटना का जायजा लेने पीएम मोदी पहुंचे, अस्पताल जाकर घायलों से भी की मुलाकात

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'