Akshaya Tritiya : गोल्ड खरीदते वक्त ये 7 चीजें न करें मिस

Published : Apr 30, 2025, 09:28 AM IST

Gold Buying Mistakes : आज 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है। इस दिन सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। लोग गोल्ड की जमकर शॉपिंग करते हैं। लेकिन गोल्ड खरीदते समय कुछ जरूरी बातें ध्यान में रखनी चाहिए, ताकि सही सोना खरीद सकें और बाद में परेशानी न हो।

PREV
17
1. गोल्ड की प्योरिटी चेक करें

गोल्ड खरीदते वक्त सबसे पहले आपको उसकी शुद्धता (Purity) चेक करनी चाहिए। गोल्ड की शुद्धता 22K, 24K जैसे कैरेट में मापी जाती है। 24K गोल्ड सबसे शुद्ध होता है, लेकिन 22K गोल्ड भी बहुत अच्छा होता है और ज्वैलरी बनाने के लिए ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। तो जब भी गोल्ड खरीदें, यह चेक करना जरूरी है कि वह कितनी शुद्धता का है।

27
2. सर्टिफिकेट लें

गोल्ड के साथ हमेशा हॉलमार्क सर्टिफिकेट लें। इससे यह तय होता है कि जो गोल्ड आपने खरीदी है, वह असली है और उसकी शुद्धता सही है। बिना प्रमाणपत्र गोल्ड खरीदने से बचें, क्योंकि बाद में इसे प्रमाणित करना मुश्किल हो सकता है।

37
3. गोल्ड की कीमत पर नजर रखें

अक्षय तृतीया के दौरान गोल्ड की कीमतें थोड़ी बदल सकती हैं। इसलिए गोल्ड खरीदने से पहले बाजार में उसकी कीमत चेक कर लें। इससे आपको यह अंदाजा होगा कि जो सोना आप खरीद रहे हैं, उसकी कीमत सही है या नहीं। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दुकानों की कीमतों की तुलना भी कर सकते हैं।

47
4. GST और अन्य चार्जेस चेक करें

गोल्ड पर GST और ऑक्सीडेशन चार्ज जैसे कुछ एक्स्ट्रा चार्जेस भी होते हैं। इनको ध्यान में रखकर ही गोल्ड खरीदें। इससे आपको सही कीमत का अनुमान होगा और कोई छुपा हुआ खर्च नहीं आएगा।

57
5. ज्वैलरी डिजाइन और वजन देखें

जब आप गोल्ड की ज्वैलरी खरीद रहे हैं, तो उसकी डिजाइन और वजन दोनों का ध्यान रखें। हैवी डिजाइन वाले गहनों में ज्यादा सोना होता है, लेकिन उसकी कीमत भी ज्यादा हो सकती है। लाइट वेट ज्वैलरी सस्ते हो सकते हैं, लेकिन उनके वजन और शुद्धता का ध्यान रखें।

67
6. बिल और पैकिंग रखें

गोल्ड खरीदते वक्त बिल और पैकिंग को संभाल कर रखें। यह फ्यूचर में किसी भी तरह की शिकायत या बदलाव के लिए काम आएगा। बिना बिल के गोल्ड न खरीदें, क्योंकि यह आपके अधिकारों की सुरक्षा के लिए जरूरी है।

77
7. गोल्ड ब्रांड पर ध्यान दें

सुनार, शोरूम या ब्रांड को देखकर ही गोल्ड खरीदें। बड़े और फेमस ब्रांड्स से शॉपिंग करना हमेशा सेफ होता है, क्योंकि उनके पास अच्छे प्रोडक्ट्स और कस्टमर सर्विस होती है। अनजान दुकानदारों से गोल्ड खरीदने से बचें।

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Photos on

Recommended Stories