वो कंपनी, जिसके लिए पारस पत्थर बनी अल्लू अर्जुन की 'Pushpa 2'

Published : Feb 06, 2025, 09:50 PM IST
Sarveshwar Foods Share story

सार

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने PVR INOX को घाटे से उबारकर मुनाफे में ला दिया है। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 177% बढ़कर 35.9 करोड़ रुपये हो गया, जिसका बड़ा हिस्सा 'पुष्पा 2' की कमाई से आया है। 

बिजनेस डेस्क। साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' एक कंपनी के लिए बेहद लकी साबित हुई है। दरअसल, इस फिल्म की कामयाबी ने लंबे समय से घाटे में चल रही कंपनी PVR INOX को मालामाल कर दिया है। यही वजह है कि वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 177 प्रतिशत तेजी के साथ 35.9 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 13 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। इससे पहले लगातार दो तिमाहियों तक कंपनी घाटे में थी।

PVR INOX का रेवेन्यू 11% बढ़कर 1717 करोड़

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान PVR INOX का रेवेन्यू 11 प्रतिशत तेजी के साथ 1717.3 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की समान तिमाही में यह 1545.9 करोड़ रुपए था। बता दें कि अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर मूवी 'पुष्पा 2' ने भारत ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड भी जमकर कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसकी बदौलत PVR Inox को तगड़ा मुनाफा हुआ है।

तीसरी तिमाही में 36% हिस्सा 'पुष्पा 2' की कमाई से

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने कामयाबी के ऐसे झंडे गाड़े कि इसका सीधा फायदा PVR Inox को हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीसरी तिमाही में घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का 36% हिस्सा इसी फिल्म से आया। वहीं, 2024 देशभर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में इस फिल्म का कंट्रीब्यूशन 12% था।

'पुष्पा 2'अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म

बता दें कि पुष्पा 2 अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म का भारत में नेट कलेक्शन 1233.83 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1860 करोड़ रुपये रहा है। इसके हिंदी वर्जन ने करीब 900 करोड़ रुपये की कमाई की है। कमाए। यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।

PVR Inox का शेयर

गुरुवार 6 फरवरी को PVR Inox का शेयर करीब 1 प्रतिशत की गिरावट के बाद 1121.35 रुपए पर बंद हुआ। इंट्रा डे के दौरान एक वक्त पर स्टॉक 1085.25 रुपए के निचले लेवल तक पहुंच गया था। वहीं, ऊपरी स्तर पर इसने 1150 के लेवल को पार कर लिया था। फिलहाल कंपनी का कुल मार्केट कैप 11010 करोड़ रुपए है।

ये भी देखें : 

शेयर जिसे खरीद छूमंतर होगी टेंशन! 5 साल में दे डाला 170 गुना रिटर्न

मल्टीबैगर का उस्ताद! चंद महीनों में लाख रुपए के बनाए 2.56 करोड़

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर
Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन