Amanta IPO Grey Market Premium: दवा बनाने वाली कंपनी अमांता हेल्थकेयर लिमिटेड ने आज 1 सितंबर 2025 को अपना IPO लॉन्च कर दिया है। कंपनी का लक्ष्य इस पब्लिक इश्यू से करीब 126 करोड़ रुपए जुटाने का है। कंपनी के शेयर NSE-BSE दोनों पर लिस्ट होंगे। जानिए GMP
Amanta Healthcare IPO से जुटाई गई राशि कहां खर्च होगी?
कंपनी ने साफ किया है कि इस इश्यू से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर एक्सपेंशन के लिए होगा। 70 करोड़ रुपए हरियाला प्लांट में नई स्टेरिपोर्ट (SteriPort) मैन्युफैक्चरिंग लाइन लगाने के लिए, 30.13 करोड़ SVP (Small Volume Parenterals) लाइन की स्थापना के लिए और बाकी रकम जनरल कॉरपोरेट जरूरतों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
35
Amanta Healthcare का बिजनेस मॉडल कैसा है?
1994 में स्थापित अमांता हेल्थकेयर स्टेराइल लिक्विड फॉर्म्युलेशन्स और मेडिकल डिवाइस बनाती है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में IV फ्लूड्स और डायल्यूएंट्स, आंखों से जुड़े (Ophthalmic) सॉल्यूशन्स, रेस्पिरेटरी केयर प्रोडक्ट्स, इरिगेशन सॉल्यूशन्स और आई लुब्रिकेंट्स शामिल हैं। कंपनी की पैकेजिंग टेक्नोलॉजी में एसेप्टिक ब्लो-फिल-सील (ABFS) और इंजेक्शन स्ट्रेच ब्लो मोल्डिंग (ISBM) शामिल हैं।
45
Amanta Healthcare IPO GMP कितना है?
आज पहले दिन अमांता हेल्थकेयर IPO का GMP ((Grey Market Premium)) 28 रुपए से ज्यादा है, यानी निवेशक इश्यू प्राइस 126 रुपए से 28 रुपए ज्यादा देने को तैयार हैं। अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 154 रुपए हो सकता है, जो कि 22.22% ज्यादा है। पिछले 10 सेशंस में GMP का ट्रेंड 0 से 28 रुपए के बीच रहा है और फिलहाल ये अपट्रेंड में है। IPO से पहले कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स से 37.80 करोड़ रुपए जुटाए हैं। शेयर प्राइस 126 रुपए पर कंपनी ने 30,00,000 इक्विटी शेयर अलॉट किए।
55
Amanta Healthcare IPO एंकर इन्वेस्टर्स की लिस्ट
बंधन स्मॉल कैप फंड
संशी फंड-1
परपेच्युइटी एच2डब्ल्यू राइजिंग फंड
अर्थ ग्रोथ फंड
सनराइज इन्वेस्टमेंट ऑपर्च्युनिटीज फंड
फिनावेन्यू ग्रोथ फंड
Disclaimer: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। अमांता हेल्थकेयर आईपीओ, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP), शेयर लिस्टिंग और निवेश से जुड़ी जानकारी निवेश सलाह नहीं है। निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूरी लें। शेयर बाजार में निवेश जोखिम भरा हो सकता है।