Ambani Family की सबसे महंगी चीज, जो उनके पास है पर आपने कभी नहीं देखी

Published : May 20, 2025, 02:13 PM IST

Ambani Luxury Assets : अंबानी फैमिली (Ambani Family) के पास पैसा, पॉवर और प्रॉपर्टी की कोई कमी नहीं है, लेकिन उनके पास एक ऐसी चीज है, जो शायद आपने कभी देखी तक नहीं होगी। यह एक बेहद लग्जरी प्राइवेट जेट है, जिससे अंबानी फैमिली कहीं आया-जाया करती है।

PREV
15
अंबानी का जेट Royal Experience देता है

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) देश के सबसे अमीर उद्योगपति हैं। उनकी हर चीज काफी अलग और लग्जरियस होती है। उनके पास एक-दो नहीं कई प्राइवेट जेट प्लेन है। इनमें से एक चलता-फिरता 7-स्टार होटल की तरह है। इसका नाम Boeing Business Jet 2 (BBJ2) है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस जेट की कीमत 535 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। ये जेट सिर्फ ट्रैवल के लिए नहीं, एक फ्लाइंग ऑफिस, फ्लाइंग होम और फ्लाइंग रॉयल पैलेस की तरह है।

25
अंबानी के जेट में क्या-क्या है

रिपोर्ट्स के अनुसार, अंबानी के इस जेट में Full-Fledged मीटिंग रूम, प्राइवेट बेडरूम (Queen Size Beds), Dining Lounge with Silver Cutlery, थियेटर और हाई-एंड एंटरटेनमेंट सिस्टम है। इसके अलावा एक Sky Bathroom भी है।

35
अंबानी फैमिली के जेट में पर्सनल शेफ और नौकर

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, अंबानी के जेट में ऑनबोर्ड शेफ और नौकर मौजूद होते हैं। इसका खाना किसी 5-Star होटल जैसा होता है। चाय-कॉफी भी काफी अलग होती है। अंबानी फैमिली जब ट्रैवल करती है, तो पूरी सुविधा ऐसे मिलती है जैसे वो हवा में अपने घर में ही हैं।

45
अंबानी का जेट अंदर से कैसा है

अंबानी के जेट के इंटीरियर्स को खास यूरोपियन डिजाइनर्स की टीम ने डिजाइन किया है। इसकी दीवारों पर Exclusive Silk Wallpaper, हाथ से बने लेदर सीट्स, स्वारोवस्की क्रिस्टल लाइटिंग है। इसमें जरा सा भी शोर नहीं सुनाई देता है। सफर के दौरान पता ही नहीं चलता कि जेट आसमान में उड़ रहा है।

55
अंबानी कब-कब प्राइवेट जेट यूज करते हैं

अंबानी का Jet सिर्फ सफर के लिए नहीं, बल्कि एक मूविंग स्टेटमेंट है। कई बार तो ये जेट विदेशों में सिर्फ कुछ घंटों के लिए उड़ता है। इसका इस्तेमाल किसी इंपॉर्टेंट डील साइन करने, किसी सीक्रेट मीटिंग के लिए या फैमिली की प्राइवेट ट्रिप के लिए होता है।

डिस्‍क्‍लेमर: ये आर्टिकल अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट पर मौजूद जानकारियों के हिसाब से हैं।

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Photos on

Recommended Stories