
Anant Ambani Dream House Secrets : बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के छोटे बेटे और एनिमल लवर अनंत अंबानी आज 10 अप्रैल को 30 साल के हो गए हैं। उनका बर्थडे बड़े ही खास अंदाज में सेलिब्रेट हो रहा है। अनंत बेहद जिंदादिल इंसान है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण उनका ड्रीम हाउस 'वनतारा' (Vantara) है। जहां जानवरों के लिए एक से बढ़कर एक लग्जरी सुविधाएं हैं। वनतारा, अनंत अंबानी का वो सपना है, जो सिर्फ एक एनिमल शेल्टर नहीं बल्कि दुनिया का सबसे लग्जरी और हाई-टेक वाइल्डलाइफ रेस्क्यू सेंटर है। यहां शेर-बाघ और हाथियों जैसे कई जानवरों के लिए AC कमरा है, उन्हें डेली मसाज दी जाती है। आइए जानते हैं वनतारा से जुड़े कुछ फैक्ट्स...
वनतारा, गुजरात के जामनगर (Jamnagar) में 3,000 एकड़ में फैला एक ऐसा एनिमल सेंक्चुरी है, जहां जानवरों को सिर्फ इलाज ही नहीं, प्यार, आराम और रॉयल ट्रीटमेंट दिया जाता है। यह प्रोजेक्ट रिलायंस फाउंडेशन के अंडर है और इसकी देखरेख खुद अनंत अंबानी करते हैं।
अनंत अंबानी के ड्रीम हाउस वनतारा में शेर, टाइगर और लेपर्ड के लिए एनक्लोजर एयर कंडीशन्ड बनाए गए हैं, ताकि गर्मियों में उन्हें कोई परेशानी न हो। हर जानवर के लिए एक पर्सनल मेडिकल फाइल और डेली हेल्थ रूटीन तैयार किया जाता है। यहां हाथियों के लिए खास स्पा जोन बने हैं, जहां उन्हें मसाज दी जाती है। थाईलैंड से आए ट्रेनर इन हाथियों की केयर करते हैं, वो भी फिजियोथेरेपी, स्किन केयर और बाथिंग रूटीन के साथ।
अनंत के वनतारा में हर जानवर के रिकॉर्ड के लिए AI-बेस्ड सिस्टम है। जिसमें उनका हर रिकॉर्ड रखा जाता है. जैसे- खाना कब खाया, दवाई कब ली, एक्स-रे कब हुआ, वजन कितना है और कितने घंटे की नींद ली. इन सभी चीजों को डिजिटली ट्रैक किया जाता है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, विदेशों से रेस्क्यू किए गए घायल या बीमार जानवरों को प्राइवेट चार्टर्ड फ्लाइट्स से वनतारा लाया जाता है। साउथ अफ्रीका, सर्बिया, थाईलैंड से दर्जनों जानवर रेस्क्यू हो चुके हैं। देश के कई हिस्सों से भी जानवरों को लाया गया है।
अनंत अंबानी खुद कहते हैं कि उनकी हेल्थ जर्नी में जानवरों का बहुत बड़ा हाथ रहा है। उनका कहना है कि 'मैं जानवरों से सिर्फ प्यार नहीं करता, मैं उनके लिए जीता हूं।' उनके सपने की वजह से वनतारा सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया में भी सबसे लग्जरी एनिमल वेलफेयर मॉडल बन गया है। कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि वनतारा में सालाना 150-200 करोड़ रुपए खर्च होते हैं। यही कारण है कि वनतारा सिर्फ प्रोजेक्ट नहीं, अनंत अंबानी का इमोशन है।