अगर साथ रहते Ambani Brothers तो क्या एलन मस्क होते दुनिया के सबसे अमीर?

Published : Jun 04, 2025, 06:00 AM IST
ambani brothers

सार

आज अनिल अंबानी के जन्मदिन पर एक हाइपोथेटिकल सवाल उठ रहा है कि क्या होता अगर मुकेश और अनिल अंबानी आज भी साथ होते? क्या इन दोनों की ताकत भारत को ग्लोबल टेक, टेलीकॉम, एनर्जी और स्पेस रेस में एलन मस्क को चुनौती दे सकती थी?

Anil Ambani Birthday Special : रिलायंस के चेयरमैन और देश के सबसे अमीर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) आज 4 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। अनिल अंबानी एक वक्त नेटवर्थ और बिजनेस में अपने बड़े भाई से भी काफी आगे थे लेकिन नवंबर 2004 में पहली बार अंबानी ब्रदर्स का झगड़ा सामने आया। जून 2005 में दोनों का बंटवारा हो गया और धीरे-धीरे अनिल की नेटवर्थ जीरो होती गई। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या भारत में एक ऐसा विजन हो सकता था जो SpaceX, टेस्ला और 'X' ट्विटर को भी टक्कर दे पाता? इसका जवाब शायद हां होता, अगर रिलायंस न टूटी होती और अंबानी ब्रदर्स एक साथ रहते। आइए जानते हैं अगर मुकेश-अनिल अंबानी आज भी साथ होते तो क्या एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर न होते?

अंबानी ब्रदर्स साथ होते तो Reliance बनता ग्लोबल सुपरकॉनग्लोमरेट

बिजनेस सेक्टर के जानकारों के मुताबिक, रिलायंस पहले ही ऑयल, पेट्रोकेमिकल, टेलीकॉम, एनर्जी, एंटरटेनमेंट और फाइनेंस में था। अगर दोनों भाईयों का ब्रेन साथ होता तो उनका मिला-जुला विजन देश को सिर्फ 'डिजिटल इंडिया' नहीं, 'डिजिटल वर्ल्ड लीडर' बना सकता था। दोनों साथ होते तो...

Jio + Reliance Power- इंडिया का एनर्जी और डेटा गेटवे

Reliance Capital + Jio Financial- भारत का फुल-सर्विस बैंकिंग और फिनटेक टाइटन

Reliance Infocomm (अनिल) + Jio (मुकेश)- दुनिया का सबसे बड़ा टेलीकॉम इकोसिस्टम

स्पेस, सोलर और Sustainability में एक साथ बढ़ते

कुछ जानकारों का कहना है कि एलन मस्क (Elon Musk) का SpaceX, टेस्ला और सोलरसिटी की मदद से हुआ। अगर अनिल अंबानी की इन्फ्रास्ट्रक्चर नॉलेज और मुकेश की फाइनेंशियल ताकत एक साथ होती तो भारत का अपना SpaceX जैसा मिशन हो सकता था। एक भारतीय टेस्ला हो सकती है, जो सस्ती और टिकाऊ होती। इसके अलावा एक मेगा ग्रीन एनर्जी एम्पायर (Mega Green Energy Empire) होता, जो एशिया से अफ्रीका तक फैलता।

पैसा, पावर और प्लेटफॉर्म का कॉम्बिनेशन

2005 से पहले रिलायंस इतना पावरफुल था कि अकेले ही देश की GDP का 3-4% कंट्रोल करता था। तब दुनिया के सबसे बड़े IPOs भी लाने की ताकत थी। कंपनी के पास पैसा, पावर और प्लेटफॉर्म तीनों ही था। कुछ एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर ऐसा इंफ्लूएंस आज भी होता तो एलन मस्क की तरह अंबानी ब्रदर्स भी X (ट्विटर) या कोई ग्लोबल टेक प्लेटफॉर्म खरीद सकते थे।

क्या साथ रहकर एलन मस्क से आगे निकल सकते थे अंबानी ब्रदर्स

पैरामीटरमुकेश+अनिल (साथ होते तो)एलन मस्क
डेटा कनेक्टिविटीJio+Infocomm- ग्लोबल लीडरStarlink- Developing
एनर्जीThermal+Solar+Battery VisionTesla + SolarCity
स्पेस टेक्नोलॉजीभारतीय SpaceX पॉसिबल हो सकता थाSpaceX
एंटरटेनमेंटViacom18, DreamWorks, AdlabsX (Twitter), Neuralink

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग