
Arisinfra Solutions IPO: एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस का आईपीओ बुधवार 18 जून को सब्क्रिप्शन के लिए खुला। पहले दिन इश्यू को ठंडा रिस्पांस मिला और शाम 5 बजे तक ये महज 0.26 गुना ही सब्सक्राइब हो पाया। इश्यू को सबसे ज्यादा रिस्पांस रिटेल कैटेगरी में मिला और ये पहले ही दिन 1.10 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसके अलावा NII कैटेगरी में आईपीओ 0.20 गुना और QIB में शून्य बोलियां मिलीं। निवेशक इसमें 20 जून तक बोलियां लगा सकेंगे।
इस आईपीओ के जरिये कंपनी बाजार से 499.60 करोड़ रुपए जुटाएगी। कंपनी कुल 2,25,04,324 फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी। इसमें एक भी शेयर प्रमोटर्स या मौजूदा शेयर होल्डर्स ओएफएस के तहत नहीं बेचेंगे। बता दें कि इश्यू का 10 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है। वहीं, क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 75% और NII कैटेगरी के लिए 15 प्रतिशत हिस्सा रिजर्व रखा गया है।
एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड आईपीओ का प्राइस बैंड 210 से 222 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। इसमें लॉट साइज 67 शेयर का है। रिटेल निवेशक कम से कम 1 और अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। इसमें एक लॉट के लिए निवेशकों को 14874 रुपए, जबकि मैक्सिमम 13 लॉट के लिए 1,93,362 रुपए की बोली लगानी होगी।
एरिसइन्फ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड आईपीओ 20 जून को क्लोज होगा। इसके बाद 21-22 को छुट्टी होने की वजह से इसकी अलॉटमेंट प्रॉसेस 23 जून को शुरू होगी। सफल निवेशकों के डीमैट खातों में 24 जून को शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। वहीं, जिन लोगों को अलॉटमेंट नहीं मिलेगा, उनके बैंक खातों में इसी दिन रिफंड कर दिया जाएगा। शेयरों की लिस्टिंग BSE-NSE पर एक साथ बुधवार 25 जून को होगी।
इन्वेस्टरगेन के मुताबिक, 18 जून की शाम 7 बजे तक एरिसइन्फ्रा आईपीओ का शेयर ग्रे मार्केट में 25 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। यानी इस हिसाब से देखें तो इश्यू अपने अपर प्राइस बैंड से 11.26% प्रीमियम दिखा रहा है। ऐसे में अभी के लिहाज से स्टॉक 222 से 25 रुपए ऊपर यानी 247 के आसपास लिस्ट हो सकता है। हालांकि, किसी भी शेयर में पैसा लगाने से पहले उसके फंडामेंटल्स देखना जरूरी है। जीएमपी सिर्फ एक अनुमान देता है।
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)