Arkade Developers IPO: तीसरे दिन 31 गुना भरा, क्या लिस्टिंग पर देगा तगड़ा मुनाफा

आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड का आईपीओ 18 सितंबर तक 31.73 गुना सब्सक्राइब हुआ। ग्रे मार्केट में शेयर 85 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। जानें आईपीओ से जुड़ी सारी जानकारी।

Ganesh Mishra | Published : Sep 18, 2024 5:08 PM IST

Arkade Developers IPO Subscription Status: आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 16 सितंबर को ओपन हुआ। 18 सितंबर यानी तीसरे दिन शाम 8 बजे तक आईपीओ कुल 31.73 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। बता दें कि इस आईपीओ के जरिये 410 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। निवेशक इस आईपीओ में 19 सितंबर तक बोली लगा सकते हैं। बता दें कि आर्केड डेवलपर्स एक रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी है, जो महाराष्ट्र में रेसिडेंशियल डेवलपमेंट का काम करती है।

जानें किस कैटेगरी में कितने गुना सब्सक्रिप्शन

Latest Videos

18 सितंबर की शाम तक आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड का आईपीओ सबसे ज्यादा NII कैटेगरी में 62.45 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। वहीं, रिटेल कैटेगरी में इश्यू 35.83 गुना, जबकि QIB कैटेगरी में 0.65 गुना बोलियां मिल चुकी हैं। इस आईपीओ के जरिये कंपनी 32,031,250 फ्रेश शेयर जारी कर रही है। वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं।

ग्रे मार्केट में 85 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा Arkade Developers का IPO

Arkade Developers का शेयर ग्रे मार्केट में 85 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। मार्केट ऑब्जर्वर्स के मुताबिक, फिलहाल ये 66.41% प्रीमियम पर है। इस हिसाब से अपर प्राइस बैंड 128 रुपए से 85 रुपए ऊपर यानी 213 रुपए के आसपास इसकी लिस्टिंग हो सकती है।

कब होगी लिस्टिंग?

आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड का आईपीओ 19 सितंबर को क्लोज होगा। इसके बाद 20 सितंबर को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट होंगे, उनके डीमैट खातों में 23 सितंबर तक क्रेडिट हो जाएंगे। शेयरों की लिस्टिंग मंगलवार 24 सितंबर को BSE-NSE पर एक साथ होगी।

Arkade Developers IPO का प्राइस बैंड

Arkade Developers IPO का प्राइस बैंड कंपनी ने 121 से 128 रुपए के बीच फिक्स किया है। इश्यू का लॉट साइज 110 शेयरों का है। इस आईपीओ में 1 लॉट के लिए इन्वेस्टर्स को 14,080 रुपए की बोली लगानी होगी। वहीं रिटेल निवेशक मैक्सिमम 14 लॉट यानी 1540 शेयरों के लिए एप्लिकेशन लगा सकते हैं। इसके मैक्सिमम लॉट की बिडिंग के लिए 1,97,120 रुपए का निवेश करना पड़ेगा।

ये भी देखें : 

PAN कार्ड में घर बैठे ऐसे करें करेक्शन, 10 Step में जानें पूरी ऑनलाइन प्रॉसेस

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जन्मदिन पर मां को याद कर भावुक हुए PM Modi, बताया- आदिवासी मां ऐसे पूरी की कमी
'वन नेशन वन इलेक्शन पर कांग्रेस ने दिया BJP को झटका'#shorts
चंद्रयान-मंगलयान के बाद अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, जानें अगला मिशन । Venus Orbiter Mission
देश के 28 मुख्यमंत्रियों की सैलरीः दिल्ली की CM आतिशी को मिलेगी तगड़ी तनख्वाह
राहुल गांधी के खिलाफ बोलकर फंसे कई दिग्गज, कांग्रेस ने बढ़ा दी मुश्किलें । Rahul Gandhi । Congress