इन्फ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी कंपनी अशोका बिल्डकॉन को रेलवे की तरफ से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। इसके चलते इसके शेयरों में तेज हलचल देखने को मिल सकती है। कंपनी को ये ठेका सेंट्रल रेलवे की तरफ से एक कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट के लिए मिला है।
कंस्ट्रक्शन क्षेत्र की कंपनी अशोका बिल्डकॉन को भारतीय रेलवे से एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है। कंपनी को सेंट्रल रेलवे ने एक कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट के लिए ये ठेका दिया है।
27
Ashoka Buildcon को मिला 568 करोड़ रुपए का ठेका
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Ashoka Buildcon को मिले इस प्रोजेक्ट की टोटल वैल्यू 568.86 करोड़ रुपये है। ऐसे में ये खबर आने के बाद कंपनी का स्टॉक सुर्खियों में आ गया है।
37
अशोका बिल्डकॉन को करना होगा ये काम
इस प्रोजेक्ट के तहत अशोका बिल्डकॉन को पाचोरा से जामनेर तक 53.3 KM के रेल खंड का गेज कन्वर्जन करना है। इसमें बड़े पुल, छोटे पुल, ट्रैक बनाने के साथ दूसरे सिविल काम भी हैं।
Ashoka Buildcon को ये प्रोजेक्ट अगले 30 महीने यानी ढाई साल में पूरा करना है। माना जा रहा है कि मंगलवार 15 अप्रैल को बाजार खुलने पर इसके शेयर में तेज हलचल देखने को मिल सकती है।
57
11 अप्रैल को हल्की बढ़त पर बंद हुआ था स्टॉक
शुक्रवार 11 अप्रैल को अशोका बिल्डकॉन का शेयर 0.51% तेजी के साथ 186.85 रुपए पर बंद हुआ था। हालांकि, अब इस खबर के बाद शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिल सकती है।
67
Ashoka Buildcon का 52 वीक हाइएस्ट लेवल
Ashoka Buildcon के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 319 रुपए का है। वहीं 52 हफ्तों का निचला स्तर 148 रुपए का है। शेयर ने पिछले 5 साल में निवेशकों को 270% का रिटर्न दिया है।
77
अशोका बिल्डकॉन का मार्केट कैप
फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 5,245 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपए है।