अब कार बनाने वाली कंपनी में होगी छंटनी, जाएगी हजारों नौकरी, जानें कारण

Published : Aug 20, 2024, 10:43 AM ISTUpdated : Aug 20, 2024, 12:07 PM IST
GM layoffs General Motors cuts jobs

सार

ऑटो दिग्गज जनरल मोटर्स ने सॉफ्टवेयर और सर्विस डिवीजन में 1000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की घोषणा की है। यह छंटनी अमेरिकी कर्मचारियों को प्रभावित करेगी और कंपनी के लिए नई चुनौतियां पैदा करेगी, खासकर वैश्विक मंदी की चुनौतियों के बीच।

ऑटो डेस्क. दुनिया भर में मशहूर ऑटो कंपनी जनरल मोटर्स ने 1000 से ज्यादा लोगों की छंटनी का ऐलान किया है। इसमें सॉफ्टवेयर और सर्विस डिवीजन के इंजीनियर्स होंगे। कंपनी ने इसकी पुष्टि 19 जुलाई को की है। इस छंटनी से अमेरिकी कर्मचारी प्रभावित होंगे। आपको बता दें कि बीते साल के आखिर तक विश्व स्तर पर 1.3% कर्मचारियों की छंटनी की थी। बीते साल इस कंपनी में 76 हजार सैलरीड कर्मचारी कार्यरत थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि हम उन लोगों के आभारी हैं, जिन्होंने कंपनी को एक मजबूत आधार देने में मदद की।

हाल ही में लीडरशिप में बदलाव

इस साल के मार्च में कंपनी के प्रमुख माइक एबॉट थे। उन्होंने हेल्थ इश्यू के चलते कंपनी से विदाई ली थी। उनकी जगह बारिस सेटिनोक और डेव रिचर्डसन ने ली थी। उनके नेतृत्व में व्हीकल इंफोटेनमेंट, ऑन स्टार सर्विसेज और जनरल मोटर्स के सुपर क्रूज एडवांस्ड ड्राइवर-असिस्ट जैसे क्षेत्रों की देखरेख करता है।

जनरल मोटर्स के लिए अब ये चुनौतियां

इस कंपनी पर वैश्विक मंदी का असर देखने को मिल रहा है। ऐसे में कंपनी के लिए और भी चुनौतियां शामिल हो गई है। अब नए शेवरले ब्लेजर ईवी में सॉफ्टवेयर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसमें इन्फोटेनमेंट स्क्रीन और चार्जिंग एरर मैसेज भी शामिल है। बीते साल दिसंबर कंपनी ने सेल को रोकने का ऐलान किया था।

चीन में जनरल मोटर्स पर संकट

सरकारी कंपनी SAIC के साथ 30 साल तक साझेदारी पर कॉन्ट्रैक्ट किया था। अब वह कॉन्ट्रैक्ट साल 2027 में खत्म होने वाला है। ऐसे में जनरल मोटर्स अपने बिजनेस को फायदे में वापस लाना चाहती है। आपको बता दें कि 30 जून को खत्म हुई तिमाही में चीनी कारोबार पर 104 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। पहली छमाही में 210 मिलियन डॉलर का घाटा हुआ है।

यह भी पढ़ें…

 

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग