अब 5 लाख तक मुफ्त इलाज करा सकेंगे 70+ बुजुर्ग, जानें आयुष्मान योजना के फायदे

Published : Sep 11, 2024, 10:12 PM IST
Health Insurance

सार

अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा, जिससे उन्हें 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिल सकेगा। इस योजना का लाभ करीब 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा।

बिजनेस डेस्क : अब 70+ उम्र वाले सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा। वे 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकेंगे। बुधवार, 11 सितंबर को मोदी सरकार ने बुजुर्गों को बड़ी सौगात दी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अब 70 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी लोगों को आयुष्मान भारत पीएम जनआरोग्य योजना में शामल किया जाएगा। जिसका फायदा करीब 6 करोड़ सीनियर सिटिजंस को मिलेगा। उन्होंने बताया कि 70 साल या इससे ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्ग इस योजना (Ayushman Yojana) का फायदा उठा सकेंगे। इसमें आर्थिक स्थिति आड़े नहीं आएगी। इसके लिए अलग से नया कार्ड भी जारी किया जाएगा। आइए जानते हैं आयुष्मान योजना क्या है, इसका लाभ कौन से लोग नहीं उठा सकते हैं…

कितने लोगों के पास आयुष्मान कार्ड

देश में आयुष्मान योजना से कुल 30,174 अस्पताल जुड़े हैं। करीब 34 करोड़ लोगों के पास आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) है। जिसमें यूपी में सबसे ज्यादा 5.11 करोड़ लोग हैं। दूसरा नंबर मध्यप्रदेश का है, जहां 4.02 करोड़ लोगों के पास आयुष्मान कार्ड है।

आयुष्मान योजना में किन बीमारियों का इलाज

इस योजना में हर तरह की बीमारियां कवर होती हैं। इसमें पुरानी बीमारी को भी कवर किया जाता है। किसी अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्चे इसमें कवर होते हैं। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट का खर्च, सभी मेडिकल जांच, ऑपरेशन, इलाज भी इसमें कवर किया जाता है। इस योजना के तहत अभी तक करीब 5.5 करोड़ लोगों का इलाज हो चुका है।

आयुष्मान कार्ड कौन बनवा सकता है

  • ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले, अनुसूचित जाति, जनजाति और आदिवासी
  • गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोग
  • असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले वर्कर, दिहाड़ी मजदूर
  • परिवार में कोई दिव्यांग हो तो

आयुष्मान योजना का लाभ किसे नहीं मिलता है

  • ऐसे लोग जिनका पीएफ कटता है
  • सरकारी कर्मचारी, संगठिन क्षेत्र में काम करने वाले
  • इनकम टैक्स रिटर्न भरने वाले
  • ESIC मेंबर
  • जिनके पास पक्का मकान या गाड़ी है

इसे भी पढ़ें

SBI की 5 बेहतरीन FD स्कीम्स, इन्वेस्ट पर मिल रहा तगड़ा रिटर्न

 

सेविंग अकाउंट में कितना कैश रख सकते हैं?

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें