Dividend Stock: पोर्टफोलियो में है ये शेयर तो बल्ले-बल्ले, नोट करें रिकॉर्ड डेट

Published : Feb 09, 2025, 09:34 PM IST
Bharat jhunjhunwala Success story

सार

Banco Products के बोर्ड ने अपने शेयरधारकों को हर एक शेयर पर ₹11 का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। तीसरी तिमाही में मुनाफे में गिरावट के बावजूद कंपनी ने निवेशकों को लाभांश देने का फैसला लिया है। 

Banco Products Share Dividend: ऑटो एंसिलरी सेक्टर से जुड़ी कंपनी बैनको प्रोडक्ट्स (इंडिया) ने अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने का फैसला किया है। साल 2024-25 के लिए कंपनी हर शेयर पर 11 रुपए का अंतरिम डिविडेंड बांटेगी। कंपनी के बोर्ड ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद इसका ऐलान किया। हालांकि, इस डिविडेंड का फायदा सिर्फ उन शेयरधारकों को मिलेगा, जिनके पास कंपनी द्वारा बताई गई रिकॉर्ड डेट तक डीमैट खातों में शेयर होंगे।

क्या है डिविडेंड पाने की रिकार्ड डेट

Banco Products कंपनी के बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकार्ड डेट 14 फरवरी तय की है। जिन शेयरहोल्डर्स के पास इस डेट तक स्टॉक होंगे, वो ही डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। कंपनी ने कहा है कि अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 25 फरवरी या उससे पहले कर दिया जाएगा।

मल्टीबैगर का उस्ताद! चंद महीनों में लाख रुपए के बनाए 2.56 करोड़

Banco Products के शेयर में दिखी गिरावट

शुक्रवार 7 फरवरी को Banco Products के शेयर में गिरावट देखने को मिली। स्टॉक 1.69 प्रतिशत लुढ़क कर 461.40 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। इंट्रा डे के दौरान शेयर 451 रुपए के निचले स्तर तक पहुंच गया था। वहीं, ऊपर की तरफ ये 471 के लेवल को भी क्रॉस कर गया था। स्टॉक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 594.80, जबकि लो 252.68 रुपए का है। कंपनी का मार्केट कैप 6,599 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेसवैल्यू 2 रुपए है।

Banco Products के शेयर ने दिया 6 महीने में 35% रिटर्न

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Banco Products के स्टॉक ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को करीब 35 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बता दें कि 2024-25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 54 प्रतिशत घटकर 30.93 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में ये 68.32 करोड़ था।

ये भी देखें : 

Ajax Engineering IPO GMP: खुलने से पहले ही ललकारा ये Stock, जानें हर शेयर पर कितना मुनाफा

80 पैसे वाला शेयर ₹84 के पार! यूं ही नहीं कहते मल्टीबैगर का बादशाह

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर
Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन