Bank Holiday in Holi 2025: होली पर 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Published : Mar 13, 2025, 06:29 PM IST
Holi bank holiday list

सार

Holi Bank Holiday List: होली पर बैंकों में छुट्टी को लेकर कन्फ्यूजन है? जानें 13 से 16 मार्च तक किन राज्यों/शहरों में बैंक बंद रहेंगे और कब खुलेंगे।

Holi 2025 Bank Holiday List: होली के मौके पर लोगों बैंकों की छुट्टियों को लेकर कन्फ्यूजन में हैं। कई राज्यों में शुक्रवार 14 मार्च को बैंकों की छुट्टी रहेगी। वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां 13 मार्च यानी होलिका दहन के दिन बैंकों में अवकाश दिया गया है। इसके अलावा कुछ जगहों पर 15 मार्च को भी छुट्टी रहेगी। ऐसे में जानते हैं होली के मौके पर आखिर कितने दिन बंद रहेंगे बैंक। अगर आप भी इस वीकेंड कोई जरूरी काम करना चाहते हैं तो ऑनलाइन ही निपटाएं।

13-14 मार्च को इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक

RBI द्वारा जारी बैंक छुट्टी कैलेंडर के मुताबिक, 13 मार्च को होलिका दहन वाले दिन उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 14 मार्च को होली (धुलेंडी) के दिन देश के ज्यादातर राज्यों में छुट्टी रहेगी। इनमें मध्य प्रदेश, गुजरात, उड़ीसा, चंडीगढ़, सिक्किम, असम, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना), अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, बंगाल, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, गोवा, बिहार, छत्तीसगढ़, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

15 मार्च को इन राज्यों में रहेगी छुट्टी

इसके अलावा 15 मार्च यानी महीने के तीसरे शनिवार को वर्किंग डे होने के बावजूद होली/याओसांग (दूसरा दिन) मनाने के लिए अगरतला, भुवनेश्वर, इंफाल, पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 16 मार्च को रविवार होने की वजह से पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी। यानी इस हफ्ते बैंक लगातार 4 दिन बंद रहेंगे। हालांकि, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों/शहरों के हिसाब से रहेंगी।

बैंकों की डिजिटल सर्विस चालू रहेंगी

होली के मौके पर हफ्ते में 4 छुट्टियां होने के बाद भी डिजिटल बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी। ग्राहक बिना किसी दिक्कत के इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग ऐप, UPI और व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल कर लेन-देन कर सकेंगे।

Disclaimer: ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अलग-अलग राज्य के नियमों के आधार पर छुट्टियों की जांच के लिए अपनी संबंधित ब्रांच से जरूर पूछताछ कर लें।

 

PREV

Recommended Stories

सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!
हफ्ते के पहले दिन ही दहला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के 5 बड़े फैक्टर्स