जून में 12 दिन बैंकों पर लटका मिलेगा ताला, यहां देखें छुट्टियों की पूरी List

Published : May 31, 2024, 09:43 PM IST
bank fixed deposit

सार

जून के पूरे महीने में कुल 12 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। ऐसे में अगर आप भी बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना चाहते हैं तो एक बार छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। 

Bank Holidays in June 2024: जून के महीने की पहली तारीख को लोकसभा चुनाव के 7वें चरण की वोटिंग होना है। ऐसे में कुछ राज्यों और शहरों में बैंक बंद रहेंगे। वैसे, जून के पूरे महीने में कुल 12 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। हालांकि, ये अलग-अलग राज्यों और शहरों के हिसाब से होंगी।

जून में कुल कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अलग-अलग राज्यों के त्योहारों के हिसाब से छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है। जून के 30 दिन में से 12 दिन बैंकों में अवकाश रहने वाला है। इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियों के अलावा महीने में पड़ने वाले त्योहार भी शामिल है।

जून 2024 में कब-कब बंद रहेंगे Bank

2 जून 2024- रविवार के चलते देशभर में बैंकों में छुट्टी रहेगी।

8 जून 2024- महीने के दूसरे शनिवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

9 जून 2024- रविवार और महाराणा प्रताप जयंती के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

10 जून 2024- गुरु अर्जुन देव जी के शहादत दिवस के चलते पंजाब में बैंक बंद रहेंगे।

14 जून 2024- पाहिली राजा की वजह से ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे।

15 जून 2024- नॉर्थ ईस्ट मिजोरम में YMA दिवस और ओडिशा में राजा संक्रांति के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।

16 जून 2024- रविवार के चलते देश भर में बैंकों में अवकाश रहने वाला है।

17 जून 2024- ईद-उल-अजहा (बकरीद) के कारण अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, नागपुर, पणजी, रायपुर, पटना, शिलांग, शिमला, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

18 जून 2024- बकरीद के कारण जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

22 जून 2024- चौथे शनिवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे।

23 जून 2024- रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

30 जून 2024- रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे।

बैंकों की ऑनलाइन सेवाएं चालू रहेंगी

जून के महीने में भले ही बैंक 12 दिन बंद रहेंगे, लेकिन सभी बैंकों की ऑनलाइन सर्विसेज चालू रहेंगी। ऐसे में अगर कोई ग्राहक चाहे तो ATM या नेट बैंकिंग के जरिये अपने काम आसानी से निपटा सकता है। इसके अलावा कैश ट्रांसफर के लिए छुट्टी वाले दिन भी UPI का इस्तेमाल किया जा सकता है।

ये भी देखें : 

दुनिया की Top-100 कंपनियों में 3 भारत की, जानें रिलायंस के अलावा 2 कौन

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग