बैटरी स्टॉक में दांव लगाओ, दबाकर कमाओ! नोट कर लें टारगेट

Published : Jan 29, 2025, 04:52 PM IST
millionaire

सार

बैटरी बनाने वाली देश की लीडिंग कंपनी के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। ब्रोकरेज हाउसेस इस स्टॉक पर बुलिश हैं और इस पर बड़ा टारगेट दिया है।

बिजनेस डेस्क : बुधवार, 29 जनवरी को शेयर बाजार (Share Market) एक बार फिर रिकवरी मोड में नजर आया। सेंसेक्स 631 अंक बढ़कर 76,532 और निफ्टी 205 अंक की तेजी के साथ 23,163 के लेवल पर बंद हुआ। इस दौरान एक बैटरी स्टॉक (Battery Stock) में जबरदस्त तेजी आई है। ये स्टॉक देश की लीडिंग बैटरी बनाने वाली कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries Ltd) का है। दिसंबर तिमाही रिजल्ट शानदार रहने से शेयर में उछाल आया है। ये स्टॉक 2.96% बढ़कर 353.50 रुपए (Exide Industries Share Price) के लेवल पर बंद हुआ। अभी शेयर अपने हाई लेवल से करीब 45% करेक्ट हो चुका है। इस पर ब्रोकरेज हाउसेस ने बड़ा टारगेट दिया है।

एक्साइड इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस टारगेट 

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (CITI) ने एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयर पर बाय रेटिंग मेंटेन करते हुए टारगेट 540 रुपए दिया है। यह मौजूदा भाव से करीब 57% ज्यादा है। ब्रोकरेज का कहना है कि ग्रॉस मार्जिन उम्मीद से काफी बेहतर रहा है। रिप्लेसमेंट ऑटो और सोलर सेगमेंट में अच्छी डिमांड है। ऑटोमोटिव OEM और Indinfra सेगमेंट का ग्रोथ भी म्यूटेड है।

एक्साइड इंडस्ट्रीज शेयर का दूसरा टारगेट 

ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयर पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट (Exide Industries Share Price Target) 460 रुपए से घटाकर 450 रुपए कर दिया है। वहीं, मॉर्गन स्टैनली ने इस पर ओवरवेट रेटिंग देते हुए टारगेट 538 रुपए कर दिया है।

Exide Industries कितनी दमदार कंपनी 

एक्साइड इंडस्ट्रीज के Q3 रिजल्ट में स्टैंडअलोन आधार पर ऑपरेशनल रेवेन्यू फ्लैट 3,849 करोड़ रहा है। EBITDA 449 करोड़, नेट प्रॉफिट 245 करोड़ रुपए है। कंपनी ने बतायाकि 2W और 4W रीप्लेसमेंट सेगमेंट में डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज हुआ है। सोलर सेगमेंट में भी उसका ग्रोथ डबल डिजिट में ही रहा है। एक्साइड इंडस्ट्रीज देश की लीडिंग बैटरी बनाने वाली कंपनी है। कंपनी लेड एसिड बैटरी की डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग और सेल्स का काम करती है। ऑटोमोबाइल, पावर, टेलिकॉम, इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स, UPS सिस्टम्स, रेलवे, माइनिंग एंड डिफेंस जैसे सेक्टर्स में इसका कारोबार है। कंपनी 63 देशों में बैटरी सप्लाई करती है। अपनी सब्सिडियरी एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशन्स लिमिटेड से लीथियम आयरन बैटरी सेल्स, मॉड्यूल और ईवी बैटरी पैक का काम भी शुरू किया है।

इसे भी पढ़ें 

हर शेयर पर ₹30 की कमाई! लिस्टिंग से पहले ही बवाल काट रहा ये Stock 

 

छोड़िए महंगे शेयरों का चक्कर, ₹100 वाला ये शेयर ही बना देगा मालामाल! 

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें