₹1.5 लाख की नौकरी छोड़, महिला ने चुना अपना जुनून! पढ़ें उसकी कहानी

Published : Jan 29, 2025, 08:10 PM IST
₹1.5 लाख की नौकरी छोड़, महिला ने चुना अपना जुनून! पढ़ें उसकी कहानी

सार

बेंगलुरु की एक महिला ने ₹1.5 लाख की नौकरी छोड़कर बेकिंग का अपना जुनून चुना। सोशल मीडिया पर लोग उसकी हिम्मत और फैसले की तारीफ कर रहे हैं।

अपनी इच्छाओं के पीछे ही इंसान भागता है। मनपसंद खाना खाने के लिए, पसंदीदा जगह घूमने के लिए, मनचाहा काम करने के लिए... हम सभी अपनी पसंद के पीछे ही तो भागते हैं। ऐसे ही अपनी पसंद के पीछे भागी एक महिला की सोशल मीडिया यूजर्स खूब तारीफ कर रहे हैं। इसके लिए उस महिला ने डेढ़ लाख रुपये मासिक वेतन वाली कॉर्पोरेट नौकरी छोड़ दी। अस्मिता बेंगलुरु की एक जानी-मानी कॉर्पोरेट कंपनी में एचआर प्रोफेशनल थीं। मासिक वेतन डेढ़ लाख रुपये। लेकिन, 2023 में अस्मिता ने अपने करियर में एक बड़ा मोड़ लिया। नौकरी छोड़कर, वह अपने पसंदीदा काम बेकिंग में लग गईं।

अस्मिता पॉल के इस बदलाव के बारे में उनके पति सागर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद यह वायरल हो गया। ब्लूबेरी से सजे एक कपकेक की तस्वीर शेयर करते हुए सागर ने लिखा, 'इसे बनाने के लिए मेरी पत्नी ने डेढ़ लाख रुपये महीने की नौकरी छोड़ दी। भगवान का शुक्र है, वह ऐसा कर पाई।' तस्वीर और पोस्ट बहुत जल्द ही सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचने लगी। सोशल मीडिया यूजर्स ने अस्मिता के फैसले की सराहना की। कुछ ने अपने सपनों का पीछा करने के अस्मिता के फैसले की सराहना की। 

 

 

'दिखने में ही स्वादिष्ट, आपके पत्नी का अपने पैशन को फॉलो करने का फैसला बहुत अच्छा। मुझे यकीन है कि वह अपने सफलता के दिन जरूर देखेंगी।' एक यूजर ने लिखा। 'आजकल डेढ़ लाख कोई बड़ी रकम नहीं है। कुछ नहीं तो उन्हें अपनी पसंद का काम करने का मौका मिल गया।' एक अन्य यूजर ने लिखा। 'लोग 30 लाख रुपये सालाना की नौकरी करते हैं, लेकिन उनमें से कोई भी संतुष्ट नहीं है। लेकिन, अपनी पसंद का काम करने से बड़ा कोई सुख नहीं है।' एक अन्य यूजर ने लिखा। 'बेंगलुरु अवसरों का शहर है, मैं हमेशा लोगों के जोखिम लेने, नई कंपनियां बनाने और चीजों को आजमाने से हैरान रही हूं। इसलिए इसने मुझे विश्वास की छलांग लगाने और दूसरी तरफ क्या है, यह देखने के लिए प्रेरित किया।' अपने नए विकल्प के बारे में बात करते हुए अस्मिता ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया।

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग