ट्रंप का टैरिफ बम भी नहीं रोक पाएगा, धुआंधार रिटर्न देंगे ये 5 शेयर!
Stocks to Buy : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ टेरर दुनिया की टेंशन बढ़ा रहा है। कई शेयर बाजार में बिकवाली है लेकिन भारतीय मार्केट में उछाल है। टैरिफ पॉलिसी के बावजूद ब्रोकरेज 5 स्टॉक्स पर बुलिश हैं और उनमें दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं।
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने देश के सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 12 से 18 महीने के लिहाज से 1,025 रुपए दिया है। बुधवार, 2 अप्रैल की सुबह 10 बजे तक यह शेयर 767 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज का कहना है कि SBI अपनी ग्रोथ मोमेंटम को बनाए रखने के लिए बेहतर कंडीशन में है। इसके कम्फर्टेबल लोन-टू-डिपॉजिट रेश्यो (LDR) का सपोर्ट मिला है, जो रिटेल और SME सेगमेंट में क्रेडिट ग्रोथ में तेजी लाने में मदद करता है।
25
2. Hero Motocorp Share Price Target
एक्सिस डायरेक्ट की दूसरी पसंद ऑटो स्टॉक हीरो मोटोकॉर्प है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 5,285 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 3,770 रुपए की रेंज में ट्रेड कर रहा है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी को ग्रामीण और शहरी मिडिल क्लास की इनकम को सपोर्ट देने के लिए केंद्र सरकार का बजटीय प्रयास का फायदा मिलेगा। जिसमें 12 लाख रुपए तक जीरो टैक्स है।
35
3. Prestige Estates Share Price Target
रियल्टी कंपनी प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयर पर भी एक्सिस डायरेक्ट बुलिश हैं और इस शेयर में 12 से 18 महीने के लिए दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,820 रुपए दिया है, जो अभी 1,162.40 रुपए पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 2025 के लिए करीब 24,000 करोड़ रुपए की प्री-सेल्स का अनुमान जताया है, अगर उसके हिसाब से प्लान आगे बढ़ते हैं तो कंपनी को बड़ा फायदा मिल सकता है।
इस लिस्ट का चौथा शेयर FMCG सेक्टर से वरुण बेवरेजेज है। इस शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी गई है। एक्सिस डायरेक्ट ने इसका टारगेट प्राइस 710 रुपए दिया है। अभी शेयर 540 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का रेवेन्यू और PAT CY21-24 में 32% और 52% CAGR से बढ़ा है। अनुमान के मुताबिक CY24-27E में रेवेन्यू 23 परसेंट, EBITDA 25 परसेंट और PAT 33 परसेंट CAGR से बढ़ सकता है।
55
5. Kalpataru Projects Share Price Target
कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर में भी एक्सिस डायरेक्ट ने बाय की सलाह दी है। इस सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर को 12 से 18 महीने के लिए खरीदने को कहा है। इसका टारगेट प्राइस 1,350 रुपए दिया है। अभी शेयर 982 रुपए की रेंज में ट्रेड कर रहा है। ब्रोकरेज रिपोर्ट में कहा गया है कि 31 मार्च 2025 तक कंपनी का ऑर्डर बुक 66,101 करोड़ रुपए का रहा है। इसका ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है तो सभी सेगमेंट में बड़े अवसर भी मिल सकते हैं। कंपनी का रेवेन्यू भी अच्छी पोजिशन में है। आगे भी इसमें शानदार ग्रोथ आने की उम्मीद है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।