शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट आई है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन करीब-करीब सारे सेक्टर लाल हो गए हैं। इस बीच मार्केट एक्सपर्ट ने 5 शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है, जो 50% तक का रिटर्न दे सकते हैं।
बिजनेस डेस्क : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) लाल हो गया। सेंसेक्स-निफ्टी खतरे के निशान पर कारोबार कर रहे हैं। 13 दिसंबर की दोपहर 12 बजे तक सेंसेक्स 1,000 अंक गिर गया है। निफ्टी में भी 300 अंकों की गिरावट आई है। निफ्टी-50 के 48 शेयर लुढ़कर नीचे आ गए हैं। बाजार के इस कमजोर सेंटिमेंट्स के बीच मार्केट एक्सपर्ट्स लॉन्ग टर्म के लिए क्वॉलिटी स्टॉक्स पर फोकस करने की सलाह दे रहे हैं। मिराए असेट शेयरखान ने लंबे समय के लिए 5 शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है, जो आने वाले समय में 50% तक का ताबड़तोड़ रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं। देखिए लिस्ट...
आईसीआईसीआई बैंक के शेयर को टॉन्ग टर्म यानी कम से कम 1 साल से ज्यादा समय के लिए पोर्टफोलियो में रखने की ब्रोकरेज फर्म ने सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,500 रुपए दिया है। 13 दिसंबर की दोपहर 12 बजे तक शेयर 1,328.30 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 1,361 रुपए और 52 वीक लो लेवल 970 रुपए है। इस साल अब तक शेयर 30% का रिटर्न दे चुका है।
मिराए असेट शेयरखान ने गोदरेज कंज्यूमर के शेयर पर भी लॉन्ग टर्म के लिए दांव लगाने की सलाह दी है। एक साल से ज्यादा समय के लिए इस शेयर का टारेगट प्राइस 1,675 रुपए दिया है। 13 दिसंबर की दोपहर 12 बजे तक शेयर 1,112.95 रुपए पर कारोबार कर रहा है। मतलब इससे करीब 50% तक का रिटर्न मिल सकता है। इस शेयर का 52 वीक हाई 1,542 रुपए और लो 1,025 रुपए है।
ब्रोकरेज फर्म ने Persistent Systems को 12 महीने से ज्यादा समय के लिए खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 7,280 रुपए दिया है। 13 दिसंबर की दोपहर 12 बजे तक शेयर 6,433.45 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 6,505 रुपए और लो 3,232 रुपए है। इस साल शेयर अब तक 75% तक का रिटर्न दे चुका है।
वरुण बेवरेजेस के शेयर को भी ब्रोकरेज फर्म ने एक साल के लिए खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 750 रुपए दिया है, जो अभी 641.70 रुपए पर है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 682 रुपए और लो लेवल 437 रुपए है। इस साल अब तक शेयर 30% का रिटर्न दे चुका है।
ब्रोकरेज फर्म ने Ramkrishna Forgings शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। लॉन्ग टर्म के लिए शेयर का टारगेट 1,111 रुपए दिया है। 13 दिसंबर की दोपहर 12 बजे तक शेयर 953.25 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 1,064 रुपए और लो लेवल 601 रुपए है। इस साल अब तक शेयर करीब 35% तक रिटर्न दे चुका है।
नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
₹24 के शेयर ने फिर दिखाया दम, 5 साल में दे चुका है 700% का रिटर्न
खुलते ही शेयर बाजार में कोहराम, इन 10 Stocks ने डुबोई सबसे ज्यादा रकम