पेंशन कम पड़ रही है? ये 3 प्लान हर महीने देंगे एक्स्ट्रा कमाई

Published : Jan 06, 2026, 10:43 AM IST

Extra Income after Retirement: रिटायरमेंट बाद सबसे बड़ा सवाल, हर महीने खर्च कैसे चलेगा? पेंशन आती है, लेकिन दवाइयों, घर खर्च और महंगाई के आगे कई बार कम लगने लगती है। ऐसे में पुराने निवेश तरीकों को स्मार्ट बनाकर हर महीने एक्स्ट्रा इनकम बन सकती है।  

PREV
16

1. पोस्ट ऑफिस की स्कीम जो हर महीने पैसा देती है

अगर आप चाहते हैं कि हर महीने तय रकम सीधे खाते में आए, तो पोस्ट ऑफिस की POMIS (Post Office Monthly Income Scheme) स्कीम बहुत काम की है। यह स्कीम 5 साल के लिए होती है। इसमें एक बार पैसा जमा करना होता है। इसके बाद हर महीने ब्याज मिलता है। इसमें अकेले खाते में सीमित रकम डाल सकते हैं लेकिन पति-पत्नी मिलकर जॉइंट अकाउंट में ज्यादा निवेश कर सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति ज्यादा रकम निवेश करता है, तो हर महीने ₹9,000 से ज्यादा तक की इनकम बन सकती है।

26

POMIS क्यों है भरोसेमंद?

यह सरकार की स्कीम है। इसमें पैसा सुरक्षित रहता है। हर महीने तय इनकम आती है। जो लोग चाहते हैं कि पेंशन के साथ-साथ हर महीने अलग से कैश आए, उनके लिए यह स्कीम बेहद शानदार मानी जाती है।

36

2. FD: मंथली इनकम कैसे बनाएं

फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के अनुसार, अक्सर लोग गलती यह करते हैं कि सारा पैसा एक ही FD में डाल देते हैं। इससे पैसा फंसा रहता है और जरूरत पड़ने पर दिक्कत होती है। इसका आसान और स्मार्ट तरीका ये है कि अगर आपके पास 5 लाख रुपए हैं। इन्हें एक साथ FD में न डालें, बल्कि 5 हिस्सों में बांट दें। 1 लाख की 1 साल की FD, 1 लाख की 2 साल की FD, 1 लाख की 3 साल की FD, 1 लाख की 4 साल की FD और 1 लाख की 5 साल की FD में रखें।

46

एफडी को अलग-अलग निवेश करने से क्या फायदा होगा?

इससे हर साल कोई न कोई FD पूरी होगी, पैसा हाथ में आता रहेगा और जरूरत हो तो दोबारा FD करा सकते हैं। सीनियर सिटीजन को अभी एफडी पर अच्छा ब्याज मिल रहा है, जिससे यह तरीका और भी फायदेमंद बन जाता है। यह उन लोगों के लिए अच्छा है, जो लोग पैसा सुरक्षित रखना चाहते हैं और अचानक खर्च से डरते हैं।

56

3. LIC का प्लान जो जिंदगी भर पेंशन देता है

अगर आप चाहते हैं कि एक बार निवेश करो और जिंदगी भर टेंशन खत्म, तो LIC का जीवन अक्षय VII प्लान ध्यान देने लायक है। इसमें एकमुश्त रकम जमा करनी होती है, अगले महीने से ही पेंशन शुरू हो जाती है, उम्र की सीमा भी काफी ज्यादा है।

66

LIC जीवन अक्षय VII प्लान में पेंशन कैसे मिलेगी?

आप अपनी सुविधा से चुन सकते हैं। हर महीने, हर तीन महीने या साल में एक बार के हिसाब से निवेश कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर 60 साल का व्यक्ति अगर इसमें 10 लाख रुपए लगाता है, तो उसे हर महीने 5,100 रुपए से ज्यादा पेंशन मिलती है और यह रकम 100 साल की उम्र तक फिक्स रहती है। इसके साथ ही 10 लाख रुपए तक की जीवन बीमा भी मिलती है।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। इसमें दी गई जानकारी किसी भी तरह की निवेश सलाह नहीं है। निवेश से पहले अपनी उम्र, जरूरत और आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखें और संबंधित बैंक, पोस्ट ऑफिस या LIC के अधिकृत अधिकारी या एजेंट से पूरी जानकारी जरूर लें। ब्याज दरें और नियम समय-समय पर बदल सकते हैं। किसी भी निवेश से पहले फाइनेंशियल एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Photos on

Recommended Stories