हर शेयर पर होगी ₹500 की कमाई! मौका छोड़ मत देना

Published : Feb 03, 2025, 05:48 PM IST
Millionair

सार

दवा बनाने वाली एक कंपनी का शेयर रॉकेट बनने जा रहा है। इस शेयर में जबरदस्त तेजी आने की उम्मीद है। 24 मार्केट एनालिस्ट्स ने इसमें निवेश की सलाह दी है।

बिजनेस डेस्क : दवा बनाने वाली एक कंपनी का शेयर रॉकेट बनने वाला है। एक-दो नहीं बल्कि 24 मार्केट एनालिस्ट्स इस स्टॉक पर लट्टू हैं और तुरंत पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में ये फार्मा स्टॉक (Pharma Stock) धूम मचा सकता है। जिसका जोरदार फायदा निवेशकों को मिलेगा। हर शेयर पर करीब 500 रुपए का जबरदस्त प्रॉफिट होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं इस शेयर का नाम और टारगेट...

फार्मा स्टॉक देगा धांसू रिटर्न 

यह स्टॉक सन फार्मा (Sun Pharmaceutical Industries Ltd) कंपनी का है। कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देने जा रही है। उन्हें 1,050% का धमाकेदार डिविडेंड मिलेगा। इस स्टॉक पर 24 मार्केट एनालिस्ट्स बुलिश हैं और दांव लगाने की सलाह दी है।

सन फार्मा शेयर की कीमत

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 3 फरवरी को सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर (Sun Pharma Share Price) 0.25% की मामूली गिरावट के साथ 1,737.85 रुपए पर बंद हुआ। शनिवार को शेयर 1742.20 रुपए पर बंद हुआ था।

Crorepati Stock : ₹100 से सस्ते शेयर ने बनाया करोड़पति, सिर्फ 10 साल में 

सन फार्मा स्टॉक 52 वीक हाई 

सन फार्मा स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 1,960.35 रुपए और लो लेवल 1,377.20 रुपए है। इस साल 2025 में अब तक शेयर में करीब 8% की गिरावट आ चुकी है। होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 31 दिसंबर, 2024 तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 54.4%, FIIs की हिस्सेदारी 18.04% और DIIs का हिस्सा 18.35% था। बाकी 9.12% की शेयर होल्डिंग अन्य के पास है।

हर शेयर पर 500 रुपए की कमाई 

सन फार्मा शेयर पर 33 मार्केट एनालिस्ट्स ने अपनी रेटिंग दी है। इनमें से 12 ने स्ट्रांग बाय, 12 ने बाय और सिर्फ 3 ने बेचने की सलाह दी है। जबकि 6 एनालिस्ट ने शेयर को होल्ड करने को कहा है। ब्रोक्रेज फर्म चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग ने इस शेयर पर बाय रेटिंग देते हुए इसका टारगेट (Sun Pharma Share Price Target) 2,200 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 21.75% ज्यादा है। इस हिसाब से हर शेयर पर 463 रुपए यानी करीब 500 रुपए का प्रॉफिट हो सकता है। ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने इसका टारगेट 2,115 रुपए बताया है।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

छोड़िए महंगे शेयरों का चक्कर, ₹100 वाला ये शेयर ही बना देगा मालामाल!

 

फर्श से अर्श तक पहुंचाने वाला छोटकू शेयर! 5 साल पहले सिर्फ 65 पैसे का

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग