अपना आधार कैसे रखें सुरक्षित? जानें आसान तरीके

Published : Feb 03, 2025, 05:26 PM IST
अपना आधार कैसे रखें सुरक्षित? जानें आसान तरीके

सार

आधार कार्ड का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतना बेहद ज़रूरी है, चाहे वो सरकारी कामों के लिए ही क्यों न हो। हर किसी को अपने आधार की सुरक्षा के लिए क्या करना चाहिए?

धार कार्ड देश के हर नागरिक के लिए एक अहम पहचान पत्र है। सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आधार अब ज़रूरी हो गया है। कई जगहों पर आधार देना पड़ता है, इसलिए इसके दुरुपयोग की आशंका भी बढ़ जाती है। अब भले ही आप सरकारी कामों के लिए ही आधार का इस्तेमाल कर रहे हों, फिर भी सावधानी बरतना ज़रूरी है। हर किसी को अपने आधार की सुरक्षा के लिए क्या करना चाहिए? 

1. मास्क्ड आधार का इस्तेमाल करें

मास्क्ड आधार, आम आधार कार्ड का एक विकल्प है जिसे यूजर की निजी जानकारी की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया गया है। दोनों ही वर्ज़न में यूजर का नाम, फोटो और अन्य जनसांख्यिकीय जानकारी दिखाई देती है। लेकिन, एक छोटा सा अंतर है। मास्क्ड आधार में पूरी जानकारी नहीं दी जाती है। यानी 12 अंकों के आधार नंबर के सिर्फ़ आखिरी चार अंक ही दिखाई देते हैं, जबकि शुरू के आठ अंकों की जगह (XXXX-XXXX जैसे) दूसरे अक्षर होते हैं। इससे असुरक्षित जगहों पर आधार कार्ड की जानकारी शेयर करने का जोखिम कम हो जाता है। साथ ही, निजी जानकारी की सुरक्षा भी सुनिश्चित होती है। 

2. मोबाइल नंबर अपडेट रखें

अपने आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि आपको अपने आधार से जुड़े सभी ज़रूरी नोटिफिकेशन और OTP मिलते रहने चाहिए। 

3. आधार लॉक करें

अपने आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल से बचने के लिए आप अपने आधार बायोमेट्रिक्स को लॉक कर सकते हैं। ज़रूरत पड़ने पर इसे अनलॉक करना आसान है।

4. डाउनलोड करने के बाद आधार फ़ाइल डिलीट करें

अगर किसी भी वजह से आप अपना ई-आधार डाउनलोड करते हैं, तो बाद में फ़ाइल को डिलीट कर दें।

PREV

Recommended Stories

हफ्ते के पहले दिन ही दहला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के 5 बड़े फैक्टर्स
तत्काल टिकट तुरंत कंफर्म कैसे करें? जानें सबसे ईजी और फास्ट तरीका