
Best PSU Stocks : मंगलवार, 11 फरवरी को शेयर मार्केट (Share Market) की शुरुआत फिर गिरावट के साथ हुई है। अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान का असर भारतीय बाजारों पर देखने को मिल रहा है। बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। कई स्टॉक्स बुरी तरह नीचे आ गए हैं। ब्रोकरेज हाउसेस का कहना है कि यह अच्छा रिटर्न पाने का सबसे शानदार मौका है। कुछ सरकारी शेयर बड़ा प्रॉफिट कराने के साथ लॉस से भी बचा सकते हैं। इन्हें अपने पोर्टफोलियो में रखकर दमदार कमाई कर सकते हैं। देखें लिस्ट और टारगेट...
ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग ने ऑयल इंडिया शेयर पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि, इसका टारगेट प्राइस 668 से घटाकर 635 रुपए कर दिया है। 11 फरवरी को शेयर 398.80 रुपए पर कारोबार कर रहा है, जो 7 फरवरी 2025 को 424 रुपए पर था। इस तरह यह स्टॉक करीब 50 प्रतिशत का मुनाफा करा सकता है। ऑयल इंडिया के शेयर पर ICICI सिक्योरिटीज भी बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट 580 रुपए रखा है, जो मौजूदा प्राइस से करीब 37% ज्यादा है। ब्रोकरेज का मानना है कि पिछले 6 महीनों में शेयर करीब 40% तक टूट चुका है। इस गिरावट में शानदार वैल्युएशन पर मिल रहा है। वहीं, मोतीलाल ओसवाल ने ऑयल इंडिया पर 585 रुपए का टारगेट देते हुए खरीदारी की सलाह दी है।
गुजरात गैस के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 600 से घटाकर 560 रुपए कर दिया है। 11 फरवरी को शेयर 436 रुपए के रेंज में कारोबार कर रहा है, जो 7 फरवरी को 460 रुपए पर था। इस तरह शेयर करीब 23% का रिटर्न दे सकता है। वहीं, एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने गुजरात गैस शेयर को होल्ड करने की सलाह देते हुए 475 रुपए का टारगेट दिया है। नुवामा ने भी शेयर पर होल्ड रेटिंग देते हुए 452 रुपए का टारगेट दिया है।
शेयर है या जादू? ₹100 से सस्ते स्टॉक ने घर बैठे-बैठे पलटी किस्मत!
ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग ने NHPC शेयर को होल्ड करने की सलाह दी है। इसका टारगेट 85 रुपए दिया है। 11 फरवरी को यह शेयर 74.84 रुपए पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 24-2027 में कैपसिटी 21% CAGR से बढ़ेगी, लेकिन इसका एक बड़ा हिस्सा सिर्फ वित्त वर्ष 27E में ही देखने को मिल सकता है। वहीं, ICICI सिक्योरिटीज ने इस शेयर को होल्ड करने की सलाह दी है।
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने पीएसयू स्टॉक BHEL पर बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट 300 रुपए दिया है। 11 फरवरी को शेयर 197.30 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इस तरह शेयर करीब 49% का रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरेज का कहना है कि भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स (भेल) को 1,320 मेगावाट कोराडी थर्मल पावर प्लांट लगाने के लिए MAHAGENO से 8,000 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी का बिजनेस आउटलुक भी पॉजिटिव है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें
3 धुरंधर शेयर हैं पास तो छप्पड़फाड़ कमाई के लिए हो जाइए तैयार! नोट कर लें टारगेट
पोर्टफोलियो में रख लें यह Auto Stock, देखते ही देखते बन जाएगा मल्टीबैगर का बाप!