15 से 90 दिन में आपकी किस्मत बदल सकते हैं ये 7 Stocks

Published : May 02, 2025, 10:06 AM IST

Short Term Stocks : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 2 मई को शेयर बाजार में तेजी है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल है। इस बीच ब्रोकरेज हाउसेस ने 15 से 90 दिनों के लिए 7 स्टॉक्स चुने हैं, जो बंपर रिटर्न दे सकते हैं। देखें लिस्ट... 

PREV
17
1. Oberoi Realty Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 15 दिन के लिहाज से पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए ओबेरॉय रियल्टी के शेयर को चुना है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,820 रुपए दिया है। इस पर 1,580 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है। शुक्रवार, 2 मई की सुबह 10 बजे तक शेयर 1,629.20 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

27
2. Repco Home Finance Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने रेप्को होम फाइनेंस लिमिटेड के शेयर पर बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 473 रुपए दिया है। इस पर 385 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है। अभी शेयर 400.75 रुपए ट्रेड कर रहा है।

37
3. Balkrishna Industries Share Price Target

बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के शेयर पर भी एक्सिस डायरेक्ट बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट प्राइस 2,788 रुपए और स्टॉपलॉस 2,600 रुपए दिया है। अभी शेयर 2,722.50 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

47
4. NHPC Share Price

ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने NHPC के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। तीन महीने के लिए इसका टारगेट प्राइस 102 रुपए और स्टॉपलॉस 82.4 रुपए दिया है। अभी शेयर 86.20 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

57
5. PNB Share Price

PSU बैंकिंग स्टॉक PNB के शेयर पर ICICI डायरेक्ट बुलिश है। तीन महीने के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 113 रुपए है। इस शेयर पर 94 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है। अभी शेयर 101.20 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

67
6.Sun Pharma Share Price

ब्रोकरेज ICICI डायरेक्ट ने फार्मा स्टॉक सन फॉर्मा के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। तीन महीने के लिए इसका टारगेट प्राइस 2,040 रुपए दिया है। इस पर 1,687 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है। अभी शेयर 1,842.40 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

77
7. M&M Share Price

ICICI डायरेक्ट ने ऑटो स्टॉक महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। तीन महीने के लिए इसका टारगेट प्राइस 3,220 रुपए दिया है। इस पर स्टॉपलॉस 2,679 रुपए पर लगाना है। अभी शेयर 2,996 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

डिस्‍क्‍लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Recommended Stories